रापी रोड पर डालकर ट्रक को लूटा

छतरपुर जिले के बमीठा एन एच 75 पर कदारी बसारी के पास लुटेरों ने रोड पर रापी डालकर ट्रक को पंचर कर रोका और ट्रक के रुकने पर चालक एवं क्लिंजर को खेत मे ले जाकर पिटाई की। इसके बाद ट्रक चालक से 18 हजार रुपया और दो मोबाइल लूटकर ले गए। लुटेरों ने ट्रक चालक व क्लीनर को हाथ-पैर बांधकर खेत में ही छोड़ दिया। लुटेरों के जाने के बाद चालक रमन अहिरवार एवं क्लीनर मुकेश अहिरवार ने 100 डायल को फोन लगाया। डायल 100 के कर्मचारियों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा ,चालक रमन,एवं मुकेश के सिर में गम्भीर चोटे आयी हैं। ट्रक का नम्बर उत्तर प्रदेश 93 टी 9400 टाटा 407 दतिया से सतना जा रहा था। जब पुलिस दोनो को लेकर घटना स्थल पहुची तो दोनों मोबाइल एवं 5000 रुपया वही पड़े मिले। घटना रात्रि एक बजे की थाना बमीठा की है लुटेरो की संख्या छः सात थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today