मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गणेश चतुर्थी का पर्व सर्वधर्म समभाव का पर्व है। सभी समुदायों में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है। श्री गणेश प्रतिमा स्थापना की लंबी परंपरा रही है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश की सुख समृद्धि के लिये भगवान श्रीगणेश से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि श्री गणेश चतुर्थी पर यही प्रार्थना है कि प्रदेश में शांति और सामाजिक सद्भाव बना रहे।मुख्यमंत्री चौहान आज दोपहर धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल भी साथ माता मंदिर पहुंचे और भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा लेकर निवास के लिये रवाना हुए। श्रीगणेश वंदना के साथ भक्तों का एक लंबा काफिला निवास के लिये रवाना हुआ। मुख्यमंत्री निवास पर पारंपरिक और धार्मिक अनुष्ठान एवं परंपरा के अनुसार श्रीगणेश की स्थापना की गई। उल्लेखनीय है कि चौहान हर साल अपने निवास पर श्रीगणेश की स्थापना करते हैं।
Leave a Reply