मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना के साथ ही सरकार किसकी बनेगी, उसका फैसला हो जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकार वार्ता करते हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और आज से चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। पढ़िए रिपोर्ट।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता आयोजित कर मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन राज्यों में छह महीने से चुनाव आय़ोग तैयारियां कर रहा था। पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा जिसमें 16 करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने अपने राज्यों की सरकारों के लिए मतदान करेंगे। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 60 लाख 20 हजार से ज्यादा है।
मप्र में 17 नवंबर तो छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को मतदान चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान करने का ऐलान किया है तो छत्तीसगढ़ में दो चरण सात और 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मगर मतगणना दोनों राज्यों में तीन दिसंबर को ही होगी। मध्य प्रदेश में 21अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी तो नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर होगी और नाम वापसी दो नवंबर तक लिए जा सकेंगे। अन्य राज्यों में मतदान व मतगणना कार्यक्रम मिजोरम में सात नवंबर को मतदान और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। राजस्थान में 23 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं तेलंगाना में 30 नवंबर को सबसे अंत में मतदान होगा लेकिन वहां भी तीन दिसंबर को मतगणना हो जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना में सिंचाई के लिये सोलर पम्प स्थापना की यो - 18/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यह सौभाग्य का विषय है कि इस बार उज्जैन में भव्य, दिव्य और विश्व स्तरीय सिंहस्थ: 2028 मेले का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां - 18/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। देश आधुनिक विज्ञान सहित सभी क्षेत्रों में तेज गति से विकास कर रह - 18/11/2025
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि प्रदेश में विद्युत पारेषण तंत्र को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने के लिए जहां नये सबस्टेशन, ट्रांसमिशन लाइनें और उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर स् - 18/11/2025
Leave a Reply