मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना के साथ ही सरकार किसकी बनेगी, उसका फैसला हो जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकार वार्ता करते हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और आज से चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। पढ़िए रिपोर्ट।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता आयोजित कर मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन राज्यों में छह महीने से चुनाव आय़ोग तैयारियां कर रहा था। पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा जिसमें 16 करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने अपने राज्यों की सरकारों के लिए मतदान करेंगे। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 60 लाख 20 हजार से ज्यादा है।
मप्र में 17 नवंबर तो छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को मतदान चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान करने का ऐलान किया है तो छत्तीसगढ़ में दो चरण सात और 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मगर मतगणना दोनों राज्यों में तीन दिसंबर को ही होगी। मध्य प्रदेश में 21अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी तो नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर होगी और नाम वापसी दो नवंबर तक लिए जा सकेंगे। अन्य राज्यों में मतदान व मतगणना कार्यक्रम मिजोरम में सात नवंबर को मतदान और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। राजस्थान में 23 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं तेलंगाना में 30 नवंबर को सबसे अंत में मतदान होगा लेकिन वहां भी तीन दिसंबर को मतगणना हो जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को गुवाहाटी प्रवास के दौरान असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ वन्य जीवों के आदान-प्रदान को लेकर चर्चा की। दोनों राज्यों के बीच में सहमति बनी - 08/01/2026
परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्यर मुलाकात की। इस दौरान परिवहन मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश में र - 08/01/2026
पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विभागीय राज्यमंत्री राधा सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने - 08/01/2026
विद्यार्थियों को बेहतर,आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर - 08/01/2026
Leave a Reply