मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति अब नई सरकार में होगी, जस्टिस एसके पालो बनेंगे प्रभारी लोकायुक्त
Tuesday, 10 October 2023 12:01 AM adminNo comments
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति अब नई सरकार ही कर सकेगी क्योंकि सोमवार नौ अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों की को घोषित कर दिया है। इससे अब राज्य सरकार में अब कोई भी नई नियुक्ति चुनाव आयोग की सहमति के बिना नहीं हो सकेगी और लोकायुक्त संगठन में उप लोकायुक्त की मौजूदगी के कारण लोकायुक्त पद के रिक्त होने की स्थिति में भी काम प्रभावित नहीं होने की वजह से नए लोकायुक्त की नियुक्ति कोई जरूरी नहीं है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त संगठन में लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता का कार्यकाल 18 अक्टूबर को समाप्त होने जा रहा है। उन्होंने 18 अक्टूबर 2017 में लोकायुक्त पद की शपथ ली थी और उनका छह वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। उनके स्थान पर नए लोकायुक्त की शिवराज सरकार ने कुछ महीने पहले तलाश शुरू की थी लेकिन उस पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। बताया जाता है कि मुख्य सचिव इकबालसिंह बैंस ने भी हाईकोर्ट से रिटायर हुए जस्टिस वीरेंद्र सिंह को लोकायुक्त बनवाने की कोशिश की थी और कुछ समय उनकी चर्चाएं भी हुईं। बाद में चर्चा आगे नहीं बढ़ सकी।
अब एकबार फिर उप लोकायुक्त प्रभार में रहेंगे लोकायुक्त संगठन में करीब सात साल बाद फिर उप लोकायुक्त को प्रभार मिल सकता है। अभी लोकायुक्त संगठन में जस्टिस एसके पालो उप लोकायुक्त हैं और वे जस्टिस एनके गुप्ता के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद प्रभारी लोकायुक्त बनेंगे। दिसंबर में नई सरकार के गठन के बाद उसके द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति करने पर प्रदेश को नया लोकायुक्त मिलेगा। गौरतलब है कि इसके पूर्व 2016 में भी जस्टिस पीपी नावलेकर के लोकायुक्त पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उप लोकायुक्त जस्टिस यूसी माहेश्वर प्रभारी लोकायुक्त बनाए गए थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना में सिंचाई के लिये सोलर पम्प स्थापना की यो - 18/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यह सौभाग्य का विषय है कि इस बार उज्जैन में भव्य, दिव्य और विश्व स्तरीय सिंहस्थ: 2028 मेले का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां - 18/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। देश आधुनिक विज्ञान सहित सभी क्षेत्रों में तेज गति से विकास कर रह - 18/11/2025
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि प्रदेश में विद्युत पारेषण तंत्र को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने के लिए जहां नये सबस्टेशन, ट्रांसमिशन लाइनें और उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर स् - 18/11/2025
Leave a Reply