लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना के पूर्व डीजी कैलाश मकवाना सीआर लिखे जाने से मामले में विवादों में घिरे जस्टिस एनके गुप्ता की जगह नए लोकायुक्त की नियुक्ति राज्य शासन ने कर दी है . मध्य प्रदेश के नए लोकायुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह होंगे.
जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह वाराणसी मैं जन्मे हैं और उत्तर प्रदेश से कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद मध्य प्रदेश में न्यायिक सेवा में आए. जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह उज्जैन में भी न्यायाधीश रहे और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज के रूप में काम किया है. जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह मौजूदा लोकायुक्त एनके गुप्ता की जगह लेंगे जो अक्टूबर 2018 में शिवराज सरकार द्वारा लोकायुक्त नियुक्त किए गए थे और उनका कार्यकाल अक्टूबर 2030 में समाप्त हो गया था लेकिन नए लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं होने के कारण उनकी सेवाएं लगातार लोकायुक्त के रूप में राज्य शासन द्वारा ली जा रही थी. जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह कल शपथ ग्रहण एक या दो दिन में होने की संभावना है और उनके शपथ लेने की बात जस्टिस एंड की गुप्ता का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.
गौरतलब है कि जस्टिस गुप्ता का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना के डीजी रहे कैलाश मकवाना के साथ मतभेदों के चलते गोपनीय चरित्रावली लिखे जाने पर टकराव की स्थिति बन गई थी क्योंकि जस्टिस गुप्ता ने मकवाना को 10 में से पांच नंबर देकर उनकी गोपनीय चरित्रावली बिगाड़ दी थी. इसके बाद मकवाना की गोपनीय चरित्र वाली मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 10 में से 10 अंक देकर सुधार दी थी लेकिन इसके बाद भी जस्टिस गुप्ता ने इस पर आपत्ति जताते हुए राज्य शासन को अपनी नाराजगी जताई थी. इसी घटनाक्रम के बाद नए लोकायुक्त की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं.
Leave a Reply