मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव २०२४ के पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पूर्व विधायक संजय शर्मा संजय शुक्ला पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी आदि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी उनके समर्थक पूर्व विधायक संजय शर्मा संजय शुक्ला पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी भोपाल शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नगर निगम भोपाल के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मिश्रा पूर्व विधायक विशाल पटेल पूर्व विधायक अर्जुन पलिया और उनके कई समर्थक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. गौरतलाप है कि कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की खबरों को लेकर करीब एक सप्ताह तक पिछले महीने चर्चाएं चली थी और इन चर्चाओं को कमलनाथ ने मीडिया की खबरें बात कर
खंडन कर दिया था और उसके बाद राहुल गांधी की न्याय यात्रा शुरू हुई जिसमें कमलनाथ आगे आगे चले मगर सुरेश पचौरी को इससे दूर रखा गया.
पचौरी को नोटिस की चर्चा
बताया जाता है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का भोपाल में सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी हुआ था जो ७ मार्च पचोरी द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा देने के पत्र के बाद निरस्त कर दिया गया. गौरतलब है कि पचौरी कांग्रेस के एक बड़े समरथ को की टीम के साथ पार्टी में सक्रिय रहे हैं और उन्होंने अपने समर्थकों को कई बार विधानसभा के टिकट और नगर निगम की टिकट सहित संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दिलाई थी. पचौरी का कांग्रेस में एक अलग समर्थकों का समूह था जिसके कारण उनके विरोधी दिग्विजय सिंह और कांग्रेस में रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से कई बार अनबन की स्थिति भी बनी. कहां यह भी जा रहा है कि पचौरी के और भी कई समर्थक आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा सकते हैं.
कई नाम लोकसभा टिकट के पैनल में थे
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के टिकट के लिए बनाए गए फाइनल में तो चोरी समर्थकों के नाम भी थे जिन में भोपाल से कैलाश मिश्रा इंदौर से संजय शुक्ला होशंगाबाद से संजय शर्मा के नाम प्रमुख है.
Leave a Reply