मतदाता जागरूकता के लिये स्वीप पार्टनर विभागों की बैठक

भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को मध्यप्रदेश में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। राज्य-स्तरीय आयोजन भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. में होगा। जिला मुख्यालय सहित बूथ-स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मतदाताओं को निर्वाचनों में मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई जायेगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिये चल रहे निरंतर अद्यतन अभियान के संबंध में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्वीप पार्टनर विभागों की बैठक में यह जानकारी दी गई।बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल ने स्वीप पार्टनर विभागों से दोनों कार्यक्रमों के संबंध में कार्य-योजना की जानकारी ली। श्री बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान में सहभागिता की शपथ दिलवाई जायेगी। मतदाताओं को जागरूक करने के लिये रेल्वे, विमानतल, बैंक, पोस्ट ऑफिस, शिक्षण संस्थाओं आदि सार्वजनिक स्थलों में पोस्टर आदि लगवाने के निर्देश भी उन्होंने दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों से भी अपेक्षा की कि फील्ड में दौरे के समय वे मतदाता जागरूकता अभियान के संचालन में सहयोग करें। शासकीय-अशासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थानांतरण अथवा नयी पद-स्थापना पर कार्यभार ग्रहण करते समय उन्हें फार्म-6 एवं 7 भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाया जाये।बैठक में आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती जयश्री कियावत सहित महिला-बाल विकास, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, पत्र सूचना कार्यालय, जनसम्पर्क, रेल्वे, विमानतल, डाकघर, नेहरू युवा केन्द्र आदि विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today