-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा, भ्रामक रिपोर्टिंग से उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश, कोर्ट गंभीर
सागर/जबलपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने माननीय उच्च न्यायालय में एक आवेदन प्रस्तुत कर माननीय उच्च न्यायालय की कार्यवाही को कुछ समाचार पत्रों एवं एक यूट्यूब चैनल द्वारा गलत ढंग से प्रकाशित और प्रसारित करते हुए उनकी सियासी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले भ्रामक समाचारों के विरुद्ध अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए उचित निर्देश जारी किये जाने का अनुरोध किया है।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सर्राफ की खंडपीठ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आवेदन पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मामले में अगली सुनवाई की तारीख 9 अक्टूबर 2025 निर्धारित की है।
दरअसल, मंत्री राजपूत के विरुद्ध विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्र को लेकर एक याचिका दायर की गई थी। इस मामले में 25 सितंबर एक सामान्य सुनवाई हुई। मंत्री ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत के संज्ञान में यह बात रखी कि सुनवाई की कार्यवाही को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया तथा पारित आदेश से विपरीत समाचार प्रकाशित-प्रसारित किए गए, जिससे उनकी छवि को धक्का लगा है।
गौरतलब है कि सागर निवासी एक याचिकाकर्ता ने मंत्री श्री राजपूत के परिवार से जुड़ी शैक्षणिक संस्था की संपत्तियों का उल्लेख शपथ पत्र में निजी संपत्ति के रूप में नहीं करने एवं विक्रय पत्रों से पृथक राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज खसरा नंबरों के आधार पर इन संपत्तियों को छिपाने और आशिक परिवर्तनों को नहीं दर्शित करने को लेकर मंत्री राजपूत सहित भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त के विरुद्ध याचिका प्रस्तुत की है। हालांकि, न्यायालय द्वारा अब तक इस संबंध में किसी भी पक्ष को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। मंत्री राजपूत ने भ्रामक रिपोर्टिंग पर कड़ा एतराज जताते हुए अदालत से उचित निर्देश जारी करने की मांग की है। अब पूरे मामले की सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india




Leave a Reply