भोपाल में ‘एयर शो’ का रिहसर्ल….आसमान में लड़ाकू विमानों-हेलीकॉप्टरों की गर्जना
Thursday, 28 September 2023 12:52 PM adminNo comments
भोपाल के आसमान में गुरुवार को दोपहर में लड़ाकू विमानों की गर्जना होती रही। 30 सितंबर को होने वाले एयर शो की गुरुवार को रिहर्सल हुई तो करीब 50 से ज्यादा लड़ाकू, परिवहन विमानों और हेलीकॉप्टरों की गड़गड़ाहट से भोपाल के ऊपर आसमान गूंज उठा। देखिये वीडियो की झलकियां और 30 सितंबर को जरूर इस नजारे को देखें।
भोपाल के लोगों ने वीआईपी रोड, श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी, रीजनल कॉलेज की पहाड़ी, हमीदिया अस्पताल की बिल्डिंग, मुख्यमंत्री निवास, भारत भवन, न्यू मार्केट और कई लोगों ने अपने घर की छतों से यह नजारा देखा। जिस रह युद्ध में लड़ाकू विमान आसमान को चीरते हुए तेज गर्जना के साथ उड़ान भरी जाती है, उसी तरह भोपाल के आसमान पर कुछ दिनों से एयर शो के अभ्यास के लिए लड़ाकू विमानों के आने जाने से यहां युद्धाभ्यास का माहौल हो गया है। भोपाल के रहवासियों खासकर बच्चों और महिलाओं को यह गर्जना अचंभित कर रही है।
30 दिसंबर को देखना नहीं भूलें भोपाल को जरूर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हो रहे फ्लाईपास्ट यानि लड़ाकू विमानों के कारनामों की मेजबानी का अवसर मिला है इसलिए लोग अचंभित है और उल्लासित भी। वायुसेना द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक फ्लाईपास्ट में विभिन्न किस्म के 50 के करीब विमान शामिल होंगे और वे 30 सितंबर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सैन्य-असैन्य दिग्गजों की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से क़रीब घंटे भर तक भोपाल के आकाश में हैरतअंगेज अठखेलियां करेंगे। इनमें लड़ाकू विमानों के साथ सूर्यकिरण और सारंग नामक हेलीकाप्टर टीमों के कारनामे तो दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर देते हैं। 30 तारीख को फाइनल प्रदर्शन से पहले 28 सितंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। याद रखें, अगर गुरुवार को यह अनूठे एयर शो को रिहसर्ल देखना भूल गए हों तो पूरे जोश,उल्लास और देश प्रेम के साथ सपरिवार आनंद लेने को नहीं चूके।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है। प्रत्येक वैश्व - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह बल 'आपदा सेवा सदैव सर्वत्र' के पावन ध्येय क - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्याग, बलिदान और पराक्रम के प्रतीक, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश भक्ति एवं शौर्य के अनंत प्रेरणा - 19/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण में अब तक 653 करोड़ 60 लाख रूपये मूल राशि जमा हुई है। साथ ही 281 करोड़ 54 लाख रूपये का सरचार्ज माफ किया गया है। योजना में 12 लाख 77 हजार 753 उपभोक्ताओं ने पंजीयन - 19/01/2026
Leave a Reply