-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
भोपाल की आवाज़ की खोज सिंगिंग काॅन्टेस्ट 2017 सीज़न- 2
भोपाल की आवाज़ की खोज के लिए, आवाज़ की प्रतिभा को मंच देने के लिए,
उन्हें एक मुकाम तक पहुंचाने के उद्देश्य से वाॅइस आॅफ भोपाल सिंगिंग
काॅन्टेस्ट 2017 सीज़न-2 का आयोजन इस साल 29 अक्टूबर को पहले राउंड से
शुरू हो रहा है। वाॅइस आॅफ भोपाल सिंगिंग काॅन्टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करा सके इसके लिए पूरे भोपाल में 8 से ज्यादा स्थानों पर व्यवस्था की गई है। जहां आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2017 तक प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। आयोजक समिति पदाधिकारियों ने इच्छुक प्रतिभागियों से अधिक से अधिक संख्या में काॅन्टेस्ट में भाग लेने की अपील की है।
वाॅइस आॅफ भोपाल जिला स्तरीय सिंगिंग काॅन्टेस्ट का पहला आॅडिशन 29
अक्टूबर और दूसरा आॅडिशन 5 नवंबर 2017 को होगा। विमल विद्या मंदिर डीकेबी कान्वेंट हाईस्कूल, सिंगर्स क्लब भोपाल एवं गुरूकृपा म्युज़िक एंड डांस
एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता विमल विद्या
मंदिर डीकेबी काॅन्वेंट हाईस्कूल, सीटीओ में सुबह 10 बजे से शुरू होगी,
जिसमें विद्वान संगीतज्ञ निर्णय देंगें।
सिंगिंग काॅन्टेस्ट आयोजक समिति प्रमुख सुश्री हर्षिता शास्त्री, सिंगर्स
क्लब भोपाल के संयोजक राजेश नागर ने बताया कि सिंगिंग काॅन्टेस्ट तीन
केटेगिरी में होगा। पहली केटेगिरी-ए रहेगी, जिसमें 7 से 15 वर्ष तक के
बच्चे, दूसरी केटेगिरी-बी में 16 से 25 वर्ष तक युवा और तीसरी केटेगिरी-सी में 26 से 45 वर्ष तक के महिला पुरूष हिस्सा ले सकेंगे। तीनों केटेगिरी के वाॅइस आॅफ भोपाल विनर आकर्षक नगद पुरस्कार, ट्राॅफी तथा दो रनरअप को ट्राॅफी दी जाएगी। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र, उनकी फोटो सहित फाइनल राउंड की वीडिया रिकार्डिंग की सीडी उपलब्ध कराई जाएगी।




Leave a Reply