संत भय्यूजी महाराज को बुधवार को उनके अनुयायियों और शुभचिंतकों ने अंतिम विदाई दी। विजयनगर स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ और मुखाग्नि उनकी पुत्री कुहू ने दी। इस बीच भय्यूजी महाराज का सुसाइड के पहले लिखा एक और पत्र मिला है जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति सेवादार विनायक के नाम करने की बात लिखी है। हालांकि इस पत्र की सत्यता को लेकर अभी कोई अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं की जा रही है। भय्यूजी महाराज ने एक पन्ने के सुसाइड नोट में लिखा था कि वो जिंदगी के तनाव से परेशान हो चुके हैं. मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. इसी के साथ भय्यूजी महाराज ने इस सुसाइड नोट के दूसरे पन्ने में अपने आश्रम, प्रॉपर्टी और वित्तीय शक्तियों की सारी जिम्मेदारी अपने वफादार सेवादार विनायक को देने की बात भी लिखी दी है. सुसाइड में भय्यूजी महाराज ने लिखा कि वे विनायक पर ट्रस्ट करते हैं और इसलिए उसे सारी जिम्मेदारी दे कर जा रहा हूं.
Leave a Reply