-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
बिना नंबर के वाहन में ईवीएम पहुंचने पर डिप्टी कलेक्टर तो डाक मतपत्र में तीन नपे

विधानसभा चुनाव की मतगणना के छह दिन पहले चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के डिप्टी कलेक्टर विकास सिंह को हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किया है तो वहीं होमगार्ड की कैंटीन में डाक मतपत्र मिलने पर एक एएसआई व दो नगर सैनिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। खुरई विधानसभा क्षेत्र में 48 घंटे बाद बिना नंबर की गाडी में ईवीएम को लेकर स्ट्रांग रूम में जमा कराए जाने की शिकायत के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने सख्त कदम उठाया है। खुरई के डिप्टी कलेक्टर विकास सिंह को वहां से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ कर दिया गया है। उनके स्थान पर सागर में पदस्थ तन्वी हुड्डा को अपने काम के साथ-साथ विकास सिंह के कार्य की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। गौरतलब है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की अनुपयोगी ईवीएम करीब 48 घंटे बाद स्ट्रांग रूम पहुंची थी। ये ईवीएम बिना नंबर के एक वाहन में पहुंची थीं। कांग्रेस ने इसकी चुनाव आयोग को शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि ईवीएम भाजपा प्रत्याशी और गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के होटल से बिना नंबर के वाहन में स्ट्रांग रूम में पहुंची थीं।
वहीं, भोपाल में होमगार्ड मुख्यालय की कैंटीन में मंगलवार को डाक मतपत्र का एक बंडल काउंटर पर पड़ा था। इसकी जब खबरें सोशल मीडिया पर आईं तो चुनाव आयोग ने पूछताछ की और रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में बताया गया कि डाक मतपत्र पोस्टमैन ने होमगार्ड ऑफिस में सामान्य डाक की तरह दिए थे। इनमें कुछ मतपत्र होमगार्ड की कैंटीन में रख दिए जिससे संबंधित व्यक्ति वहां से ले जाए। जब मामला सोशल मीडिया पर आया तो होमगार्ड ने जांच की और एएसआई पूर्णिमा श्रीवास्तव, दो नगर सैनिक श्याम सिंह और असील कुमार उइके के खिलाफ प्रथमदृष्टया गलती पाई और उनके खिलाफ कार्रवाई की।
Leave a Reply