मध्यप्रदेश कांगे्रस कमेटी के कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ कांगे्रस नेता गोविंद गोयल ने आज उज्जैन पहुंचकर गर्भगृह में बाबा महाकाल का पंचामृत से रूद्राभिषेक किया और पूजा-अर्चना की। वे चिंतामणि मंदिर में भी दर्शन करने गये। श्री गोयल के साथ कांगे्रस के वरिष्ठ नेतागण एवं सैकड़ों कार्यकर्ता भी महाकाल मंदिर पहुंचे।
गोयल ने बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक कर प्रार्थना की, कि अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांगे्रस पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बने और इन तीनों प्रदेशों की जनता की परेशानियां दूर हो। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों से जूझ रही प्रदेश की जनता की समस्याओं के निराकरण और उनके हितांे के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की।
Leave a Reply