प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग पर भी दिल्ली का नियंत्रण, हाईकमान ने भेजी रागिनी नायक
Thursday, 28 September 2023 1:25 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर अब धीरे-धीरे दिल्ली का नियंत्रण होता जा रहा है। पीसीसी के मीडिया विभाग में तीन बड़े नेताओं सहित अन्य वरिष्ठों की टीम के बावजूद दिल्ली हाईकमान ने अब समन्वयक के रूप में सीनियर स्पोक्सपर्सन को जिम्मेदारी देकर चुनाव तक भोपाल में ही रहने के निर्देश दिए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आमतौर पर किसी भी राज्य में प्रदेश प्रभारी और उनकी सहायता के लिए सह प्रभारी की नियुक्ति की जाती है लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में इन दिनों एआईसीसी ने हर काम के लिए समन्वयक या सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। अभी प्रदेशभर में चल रही जनाक्रोश यात्राओं में भी हाईकमान ने एक-एक प्रभारी तैनात किया हुआ है। इसके पूर्व प्रदेश से लेकर जिलास्तर भी समन्वयक बनाकर हाईकमान ने अपना पीसीसी के कामकाज पर कंट्रोल दिखाया था। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़े नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर मतभेद और सेकंड व थर्ड लाइन के नेताओं को पर्याप्त तवज्जो नहीं दिए जाने की भावना को लेकर एआईसीसी तक खबरें पहुंचने के बाद दिल्ली का कंट्रोल बढ़ता जा रहा है।
मीडिया समन्वयक बनाई गई रागिनी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग में अध्यक्ष केके मिश्रा हैं और मोर्चा व विभागों की प्रभारी शोभा अध्यक्ष हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले हैं। मगर इसके बाद भी एआईसीसी ने पिछले दिनों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर शहरों में दो-दो प्रवक्ताओं की टीम को तैनात कर दिया है। इसके साथ ही सीनियर प्रवक्ता रागिनी नायक को अब प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग का समन्वयक बनाकर भेज दिया गया है और उन्हें साफ निर्देश हैं कि वे भोपाल में ही चुनाव तक रहेंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है। प्रत्येक वैश्व - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह बल 'आपदा सेवा सदैव सर्वत्र' के पावन ध्येय क - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्याग, बलिदान और पराक्रम के प्रतीक, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश भक्ति एवं शौर्य के अनंत प्रेरणा - 19/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण में अब तक 653 करोड़ 60 लाख रूपये मूल राशि जमा हुई है। साथ ही 281 करोड़ 54 लाख रूपये का सरचार्ज माफ किया गया है। योजना में 12 लाख 77 हजार 753 उपभोक्ताओं ने पंजीयन - 19/01/2026
Leave a Reply