ज्यादा से ज्यादा मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग मशहूर हस्तियों को नेशनल आईकॉन बनाता है लेकिन भोपाल में पूर्व न्यायाधीश-पूर्व आईपीएस अधिकारी ही मतदान के बहिष्कार को मजबूर हो गए हैं। इन लोगों की यह मजबूरी, उनकी अपनी कॉलोनी की पानी की समस्या के हल के लिए जिला प्रशासन रिसीवर नियुक्त करने के बाद भी पांच साल में भी कॉलोनीवासियों को उनका अधिकार नहीं दिला पाया है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें, इसके लिए निर्वाचन आयोग व प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसमें जागरूकता रैली, विज्ञापन के माध्यम से लोगों को मतदान जरूर करने को कहा जा रहा है। मगर भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद की एक बस्ती ऋषि परिसर कॉलोनी हैं जहां पूर्व जिला न्यायाधीश लालजी शर्मा रहवासी समिति के अध्य़क्ष हैं और यहां पूर्व आईपीएस अधिकारी केबी शर्मा जैसे गणमान्य लोगों के परिवार भी रहती हैं। ऐसे हाईप्रोफाइल लोगों की बस्ती में मतदान के बहिष्कार के बोर्ड लगे हैं जो निर्वाचन आयोग के ज्यादा से ज्यादा मतदान के कार्यक्रमों को झटका देने के लिए काफी हैं। क्या वजह है मतदान के बहिष्कार की ऋषि परिसर कॉलोनी के रहवासियों को मतदान के बहिष्कार का निर्णय मजबूर होकर लेना पड़ा है। इस कॉलोनी के पानी की सप्लाई के लिए एक स्थान पर ट्यूबवेल लगाया था लेकिन उसे राजकुमार पांडे नाम के व्यक्ति ने कथित रूप से अपने गेट लगाकर पानी की सप्लाई बंद कर दी है। कॉलोनी की रहवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला न्यायाधीश लालजी शर्मा हैं और उन्होंने लिखित बयान जारी कर बताया है कि इस मामले में टीटीनगर सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट ने कुर्की केआदेश पारित कर कमलानगर थाने को रिसीवर नियुक्त किया था। मगर इसके बाद भी पुलिस कॉलोनी के रहवासियों को पानी की सप्लाई चालू नहीं करा सका और राजकुमार पांडे द्वारा कथित रूप से गेट लगाकर पानी सप्लाई बंद कर दी गई। न्यायाधीश लालजी शर्मा का कहना है कि इसको लेकर पुलिस में अपराध भी दर्ज कराया गया लेकिन आज तक जिला प्रशासन कॉलोनी के रहवासियों को उनकी समस्या से निजात नहीं दिला पाया है। समिति के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन की कथित असफलता, निष्क्रियता और लापरवाही के आरोप लगाए हैं और कहा कि इस कारण कॉलोनी के लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे। गौरतलब है कि यह कॉलोनी भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्क्वैश वर्ल्ड कप: 2025 में पहली बार विश्वकप खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय स्क्वैश टीम को बधाई और शुभकामनाए दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि भारतीय टीम - 15/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के मार्गदर्शक पूज्य संत डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज के देवलोकगमन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ. वेदांती पूर्व सांसद और - 15/12/2025
Leave a Reply