धार के मनावर में बारिश का कहर, कांग्रेस विधायक की तीन दिन की मोहलत, धरने की चेतावनी
Tuesday, 19 September 2023 5:59 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश में धार के मनावर क्षेत्र में कुछ दिनों की अतिवृष्टि से कई गांव में फसलें चौपट हो गईं, मकान गिर गए। सरदार सरोवर डेम के डूब क्षेत्र से बाहर किए गए मकान भी बाढ़ में डूब गए। कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा का कहना है कि अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई सर्वे शुरू नहीं किया गया है। डूब प्रभावित पीड़ितों के लिए तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करे वर्ना अगामी 22 सितंबर को किसानों के साथ धरना दूंगा। पढ़िये रिपोर्ट।
मनावर के विधायक डॉ. हीरालाल अलावा प्रभावित क्षेत्रों में पैदल, नाव से दौरे करने पहुंचे तो ग्रामीणों की हालत देखकर वे दंग रह गए। गांव में सोयाबीन-मक्का की फसलें चौपट हो गईं। मवेशियों के ठिकाने बरबाद हो गए। ग्रामीणों के सिर की छतें नहीं रहीं। गांव वालों ने विधायक अलावा को बताया कि अब तक उनके यहां राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी सर्वे के लिए नहीं आया है। उन्होंने सरकार से मनावर क्षेत्र में बाढ़ से बरबाद हुए जनजीवन को सामान्य करने के लिए एक हजार करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की गई। देखिये बाढ़ के हालात व ग्रामीणों की व्यथा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है। प्रत्येक वैश्व - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश में वन एवं वन्य-जीव संरक्षण के लिये लगातार समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में मध्यप्रदेश वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स ने सफलता प्राप्त - 19/01/2026
वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम (WEF)-2026 के दौरान दावोस में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला और अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने अमारा राजा समूह के सह-संस्थापक, चेयरमैन एवं मैनेजिंग - 19/01/2026
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला से सोमवार को दावोस में विभिन्न वैश्विक एवं राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भेंट कर प्रदेश की निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा - 19/01/2026
Leave a Reply