नवागत दक्षिण वनमण्डलाधिकारी सुश्री श्रद्धा पंद्रे को पदभार संभालते ही बड़ी सफलता हाथ लगी। वन विभाग दक्षिण वनमण्डल शहडोल की बड़ी कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल एलएल उइके के मार्गदर्शन में दक्षिण वनमण्डल शहडोल की डीएफओ पंद्रे ने वन परिक्षेत्र जैतपुर अंतर्गत विलुप्त प्राय वन्यजीव पैंगोलिन के अवैध शिकार एवं वन्यजीव के अंगों के अवैध व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त पाये जाने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 4.2 किग्रा. वन्यजीव पैंगोलिन के स्केल्स जप्त किया गया।
पकड़ा गया आरोपी स्केल्स को बेचने के फिराक में था। उसे मुखबिर की सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र जैतपुर के कामता बस स्टैण्ड के पास से 4.2 किग्रा. पैंगोलिन स्केल्स के साथ संदिग्ध पाये जाने पर गिरफ्तार कर जप्ती की गई। उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा दूसरे अन्य आरोपी से पैंगोलिन स्केल्स खरीदना बताया गया। उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ करने पर दूसरे आरोपी द्वारा पैंगोलिन का शिकार कर उसके स्केल्स निकालने की बात कबूल की गई।
27 तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा
वन परिक्षेत्राधिकारी जैतपुर द्वारा सर्च वारंट लेकर दूसरे आरोपी के घर में वन परिक्षेत्र जैतपुर एवं केशवाही के स्टाफ, पुलिस बल तथा वनमण्डल दक्षिण शहडोल के डॉग स्क्वायड टीम के साथ तलाशी ली। उसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय शहडोल के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय शहडोल ने दोनों आरोपियों को 27 अक्टूबर 23 तक के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। प्रकरण में विवेचना अभी जारी है। अन्य आरोपियों के शामिल होने की भी आशंका है। आरोपियों को पकड़ने में उप वनमण्डलाधिकारी जैतपुर बादशाह रावत, वन परिक्षेत्राधिकारी जैतपुर राहुल सिकरवार, वन परिक्षेत्राधिकारी केशवाही अंकुर तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave a Reply