-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
तालाब बनने से बदली गाँव की तस्वीर
उज्जैन जिले की तराना तहसील के ग्राम भगवतपुर और धनियाखेड़ी में करीब 4 करोड़ 60 लाख रुपये लागत से तालाबों का निर्माण करवाया गया है। इन दोनों तालाबों में इस बार कम बारिश होने के बावजूद पर्याप्त जल-संग्रहण हुआ है। इन दोनों तालाबों से भगवतपुर और धनियाखेड़ी में 230 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हुई है। दोनों गाँव को मिलाकर करीब 140 किसानों ने पहली बार सिंचित फसल ली है। इस क्षेत्र के ये वह किसान हैं, जो पिछले वर्ष तक सोयाबीन फसल लेने के बाद खाली बैठे रहा करते थे, लेकिन आज इनके खेत में गेहूँ और चने की फसल लहलहा रही है। क्षेत्र के विधायक अनिल फिरोजिया ने जल-संसाधन विभाग द्वारा निर्मित किये गये जलाशयों को किसानों की तकदीर बदलने वाला बताया है। ग्राम भगवतपुरा के किसान प्रभुलाल गुर्जर बताते हैं कि इस बार उन्होंने 6 बीघा जमीन पर गेहूँ बोया था। तालाब बनने के पहले उनकी जमीन सूखी पड़ी रहती थी। क्षेत्र के एक अन्य किसान मुकेश पाटीदार बताते हैं कि तालाब बनने से पानी की बदौलत अब वे उद्यानिकी की फसल भी ले रहे हैं। ग्राम धनियाखेड़ी के किसान सोहन सिंह और नागूलाल गुर्जर का कहना है कि तालाब बनने से उनकी कृषि से होने वाली आय अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। विधायक श्री अनिल फिरोजिया बताते हैं कि यह दोनों जलाशय उज्जैन जिले के पथरीले इलाके में बनाये गये हैं। भगवतपुर तालाब की जल-ग्रहण क्षमता 0.76 मिलियन घन मीटर है। इस तालाब से 83 किसानों की 150 हेक्टेयर जमीन सिंचित हुई है। धनियाखेड़ी तालाब की जल-ग्रहण क्षमता 0.43 मिलियन घन मीटर है। इस तालाब से 60 किसानों की 80 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की गई है। तराना क्षेत्र में इन दोनों तालाबों की सफलता को देखते हुए ग्रामीणों ने अन्य क्षेत्रों में भी तालाब निर्माण किये जाने की पहल की है।
Leave a Reply