कांग्रेस में विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है लेकिन मौजूदा विधायकों में से कुछ का विरोध हो रहा है। ऐसे ही एक विधायक डबरा से सुरेश राजे के खिलाफ दिग्विजय सिंह के बंगले पर नारेबाजी हुई तो दिग्विजय सिंह नाराज हो गए। पढ़िये रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव में भाजपा के 136 प्रत्याशी चयन कर लिया गया है लेकिन कांग्रेस में अभी तक प्रत्याशी चयन पर चर्चा ही चल रही है। मौजूदा विधायकों में से कुछ विधायकों का खुलकर विरोध होने लगा है जिनमें डबरा से विधयाक सुरेश राजे भी शामिल हैं। उनके खिलाफ कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल होने के बाद आज दिग्विजय सिंह के बंगले पर उनके खिलाफ कांग्रेस के स्थानीय नेता पहुंचे। दिग्विजय सिंह ने उन्हें प्रत्याशी चयन को लेकर कमलनाथ के सर्वे, फिर एआईसीसी के सर्वे और उसके बाद एआईसीसी अध्य़क्ष के सर्वे की बात बताते हुए कहा कि इसके बाद जिनको आप लोग नहीं चाहते हैं, उनके खिलाफ लिखकर दे आएं लेकिन पार्टी जिसे प्रत्याशी बनाए फिर उसके लिए काम करें। दिग्विजय सिंह की इस समझाइश के बाद भी लोगों ने जब सुरेश राजे के खिलाफ नारेबाजी की तो दिग्विजय सिंह पलटकर भीड़ के पास पहुंचे। उन्हें गुस्से में कहा कि आप लोगों से यह उम्मीद नहीं थी और ऐसे में वे कुछ नहीं कर पाएंगे।
Leave a Reply