झाबुआ मनरेगा प्रिटिंग घोटालाः पूर्व IAS जगदीश शर्मा और जगमोहन धुर्वे सहित सात को जेल की सजा
Sunday, 3 September 2023 12:21 AM adminNo comments
मध्य प्रदेश में दो आईएएस अधिकारियों शीलेंद्र सिंह व अमरबहादुर सिंह के बाद अब एक पूर्व आईएएस अधिकारी झाबुआ कलेक्टर रहे जगदीश शर्मा व उनके साथ जिला पंचायत के सीईओ रहे आईएएस जगमोहन धुर्वे को चार-चार साल की जेल की सजा हुई है। उनके साथ पांच अन्य सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को भी अदालत ने यह सजा सुनाई है। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।
मामला झाबुआ का है और 2010 का है तब वहां मनरेगा प्रिटिंग घोटाला हुआ था। उस समय कलेक्टर जगदीश शर्मा थे तो जिला पंचायत के सीईओ जगमोहन धुर्वे हुआ करते थे। इन लोगों के खिलाफ यह आरोप था कि उन्होंने समग्र स्वच्छता अभियान के प्रचार पोस्टर, रजिस्टर आदि सामग्री की छपाई सरकारी प्रेस से कराने के बजाय निजी प्रिटिंग प्रेस से कराई थी। भोपाल के राहुल प्रिटर्स से यह छपाई कराई गई थी जो करीब 33 लाख 54 हजार 616 रुपए में कराई गई थी। निजी प्रिटिंग प्रेस का मालिक मुकेश शर्मा था और जितने में उसके यहां सामग्री छपाई गई, वह सरकारी प्रेस में पांच लाख 83 हजार 891 रुपए में हो सकती थी। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने जांच कर अदालत में चालान पेश किया था। अदालत ने सुनाई सजा विशेष न्यायालय झाबुआ के न्यायाधीश राजेंद्र शर्मा ने जिले में हुए बहुचर्चित मनरेगा प्रिटिंग घोटाले में कलेक्टर रहे जगदीश शर्मा आईएएस एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगमोहन धुर्वे सहित मनरेगा (तकनीकी) के परियोजना अधिकारी एन.एस.तंवर, स्वच्छता मिशन के जिला समन्वयक अमित दुबे, लेखाधिकारी सदाशिव डावर आशीष कदम, शासकीय मुद्रणालय भोपाल के उप नियंत्रक देवदत्त एके खंडूरी और मेसर्स राहुल प्रिंटर्स भोपाल के मालिक मुकेश शर्मा को आरोपी बनाया। इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 13(1), डी, 13(2) आईपीसी धारा 420 और 120 बी के तहत दर्ज किया गया था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में पाणिग्रहण संस्कार का विशेष महत्व है। यह संस्कार ही परिवार परंपरा की निरंतरता का आधार बनता है। पाणिग्रहण संस्कार का संत - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के - 28/12/2025
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उप निर्वाचन के लिए मतदान 29 दिसंबर को होगा। सचिन राज्य निर्वा - 28/12/2025
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने रविवार को आनंद नगर स्थित मिल्खा सिंह मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का - 28/12/2025
Leave a Reply