-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
जीवाजीराव एज्यूकेशन सोसायटी की वार्षिक सामान्य सभा, प्रतापभानु न उपस्थित हुये न स्पष्टीकरण प्रस्तुत
महाराजा जीवाजीराव एज्यूकेशन सोसायटी की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में नई दिल्ली में 29 दिसंबर को सम्पन्न हुई। आज की बैठक में श्री प्रतापभानु शर्मा को सफाई देने का मौका दिया गया था और उनसे अपेक्षा की गई थी कि उन पर लगाये गये आरोपो का वे स्पष्टीकरण देवे। परंतु ना तो वे बैठक में उपस्थित हुये और ना ही उन्होने लिखित में कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया।
बैठक में ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, मोतीलाल वोरा, डाॅ. लक्ष्मीकांत मरखेड़कर, जस्टिस (पूर्व) एनके मोदी, वीरेन्द्र वाफना चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट, रमेश अग्रवाल, प्रशान्त मेहता पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, डाॅ. अनूप राज, राजीव मरखेड़कर, डाॅ. के.के. अग्रवाल, कुलपति जी.जी.एस. इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, महेन्द्र सेठिया उद्योगपति, बिमल जुल्का पूर्व सूचना आयुक्त, श्रीमती उज्जवला फाल्के, डाॅ. भारत सी. छपरवाल, भूतपूर्व कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, अभिलाष खाण्डेकर, पयार्यवरण विद सहित सहसचिव डाॅ. लक्ष्मीकांत अग्रवाल उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि इससे पहले 13 दिसंबर को हुई सोसायटी की असाधारण सामान्य सभा की बैठक में श्री प्रतापभानु शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे तथा उन्हें उक्त दिनांक को तत्काल प्रभाव से सचिव के पद से पदच्युत किया गया था। आज की बैठक में प्रतापभानु शर्मा को सफाई देने का मौका दिया गया था और उनसे अपेक्षा की गई थी कि उन पर लगाये गये आरोपो का वे स्पष्टीकरण देवे।
परंतु प्रतापभानु शर्मा ना तो वे बैठक में उपस्थित हुये और ना ही उन्होने लिखित में कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। उपस्थित सदस्यों ने पाया कि प्रतापभानु शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के बजाय निजी स्वार्थ के चलते अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कुत्सित प्रयास किया है।
प्रतापभानु शर्मा के गंभीर आरोपो को दृष्टिगत रखते हुए तथा इनके आचरण एवं कृत्यों की उपस्थित सभी सदस्यो द्वारा घोर निन्दा की गई। उपस्थित सदस्यो द्वारा सर्वसम्मति से प्रतापभानु शर्मा को महाराजा जीवाजीराव एज्यूकेशन सोसायटी की सदस्यता से निष्कासित किया गया। इस सभा में निम्नानुसार गर्वनिंग बोर्ड, बी.ओ.जी. एवं प्रबन्धन समिति का गठन किया गया।
गर्वनिंग बोर्ड
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, अध्यक्ष
मोतीलाल वोरा, उपाध्यक्ष
डाॅ. लक्ष्मीकांत मरखेड़कर सचिव
प्रशान्त मेहता सदस्य
जस्टिस एन.के.मोदी (पूर्व) सदस्य
बी.ओ.जी. एस.ए.टी.आई. (डिग्री)
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, अध्यक्ष
मोतीलाल वोरा, उपाध्यक्ष
डाॅ. लक्ष्मीकांत मरखेड़कर सचिव
रमेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष
सचिव, वित्त, म.प्र. शासन सदस्य
सचिव, तकनीकी शिक्षा, म.प्र. शासन सदस्य
अध्यक्ष, नगर पालिका, विदिशा सदस्य
अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक, विदिशा सदस्य
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सदस्य
रीजनल आॅफिसर, एआईसीटीई, भोपाल सदस्य
डाॅ. सी.एम. चिटले, यूजीसी के प्रतिनिधि सदस्य
डाॅ. के.के. अग्रवाल सदस्य
महेन्द्र सेठिया सदस्य
भारत सी. छपरवाल सदस्य
जस्टिस एन.के.मोदी (पूर्व) सदस्य
बिमल जुल्का सदस्य
प्रशान्त मेहता सदस्य
लक्ष्मीकांत अग्रवाल सदस्य
संचालक, एस.ए.टी.आई. (डिग्री) विदिशा सदस्य
बीओजीएसएटीआई (पोलिटेक्निक)
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, अध्यक्ष
मोतीलाल वोरा, उपाध्यक्ष
डाॅ. लक्ष्मीकांत मरखेडकर सचिव
रमेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष
सचिव, वित्त, म.प्र. शासन सदस्य
सचिव, तकनीकी शिक्षा, म.प्र. शासन सदस्य
अध्यक्ष, नगर पालिका, विदिशा सदस्य
अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक, विदिशा सदस्य
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सदस्य
रीजनल आॅफिसर, एआईसीटीई, भोपाल सदस्य
डाॅ. सीएम चिटले, यूजीसी के प्रतिनिधि सदस्य
डाॅ. के.के. अग्रवाल सदस्य
महेन्द्र सेठिया सदस्य
भारत सी. छपरवाल सदस्य
जस्टिस एन.के.मोदी (पूर्व) सदस्य
बिमल जुल्का सदस्य
प्रशान्त मेहता सदस्य
लक्ष्मीकांत अग्रवाल सदस्य
प्रचार्य, एस.ए.टी.आई. (पाॅलिटेक्निक) विदिशा सदस्य
प्रबंधन समिति एस.ए.टी.आई. (डिग्री) विदिशा एवं एस.ए.टी.आई. (पाॅलिटेक्निक) विदिशा
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, अध्यक्ष
डाॅ. लक्ष्मीकान्त मरखेडकर सचिव
रमेश अग्रवाल सदस्य
जस्टिस एन.के. मोदी (पूर्व) सदस्य
प्रशान्त मेहता सदस्य
संचालक, एस.ए.टी.आई. (डिग्री) विदिशा/सदस्य
प्रचार्य, एस.ए.टी.आई. (पोलिटेक्निक) विदिशा
डॉ लक्ष्मीकांत मरखेड़कर
सचिव
Leave a Reply