‘जितनी हैसियत, सरकार की जितनी ताकत, उसमें जमीन असमान एक कर दूंगा’
Monday, 4 September 2023 12:19 AM adminNo comments
मध्य प्रदेश में इस बार अल्प वर्षा के हालात बन रहे हैं। सावन के महीने में बारिश नहीं होने से यह हालात पैदा हुए हैं और कई जिलों में पानी की कमी दिखाई देने लगी है। किसान परेशान हैं तो लोग भी बारिश नहीं होने से बिजली कटौती की स्थितियां बनने से चिंतित हैं। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने के बाद शाम को मुख्यमंत्री निवास में विशेष उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जिसमें कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी, पीएचई सहित अन्य विभागों के एसीएस, पीएस को बुलाया गया था। पढ़िये सीएम ने बैठक में क्या कहा।
मध्य प्रदेश में अगस्त का महीना यानी सावन। इसमें झूमकर बादल बरसते हैं लेकिन इस बार सावन के महीने में बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात बन रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें कहा मेरी जितनी हैसियत है, सरकार की जितनी ताकत है, उसमें जमीन आसमान एक कर दूंगा। चौहान ने कहा कि तीन-चार दिन से किसानों से मिल रहे हैं और बात कर रहे हैं तो उनकी फसल पर संकट आ गया है। ऐसी स्थिति में वे चैन से नहीं बैठ सकते। सीएम चौहान ने कहा कि वे उन लोगों में से नहीं है जो हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाएं। किसानों की परेशान देखकर उन्हें नींद नहीं आती। सुनिये सीएम ने बैठक में अफसरों के सामने जो कहा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में पाणिग्रहण संस्कार का विशेष महत्व है। यह संस्कार ही परिवार परंपरा की निरंतरता का आधार बनता है। पाणिग्रहण संस्कार का संत - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के - 28/12/2025
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उप निर्वाचन के लिए मतदान 29 दिसंबर को होगा। सचिन राज्य निर्वा - 28/12/2025
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने रविवार को आनंद नगर स्थित मिल्खा सिंह मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का - 28/12/2025
Leave a Reply