जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने निःशुल्क नेत्र शिविर का किया शुभारंभ

जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में गहोई र्वेश्य समाज द्वारा आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ किया। दतिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नेत्र शिविर में 800 से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि आँखें हैं, तो जहान है, वरना सब वीरान है। नेत्र ज्योति प्रदान करना सबसे बड़ी मानव सेवा है। डॉ. मिश्र ने नेत्र शिविर के आयोजन के लिये गहोई समाज की सराहना की।प्रारंभ में जनसम्पर्क मंत्री ने संत भावानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। गहोई समाज ने जनसम्पर्क मंत्री का पुष्पहारों से स्वागत किया।दतिया में मनाया गया अटल जी का जन्मदिनमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में नागरिकों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म-दिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व से सभी वर्गों को प्रेरणा मिलती है। वे तेजस्वी व्यक्तित्व के धनी, ओजस्वी वक्ता और मानव सेवा की प्रति मूर्ति हैं।इस दौरान सर्वश्री विपिन गोस्वामी, पुष्पेन्द्र रावत, हरीओम सिंह यादव एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कायस्थ प्रतिभाओं का सम्मानजनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने दतिया में कायस्थ समाज की प्रतिभाओं और वरिष्ठजनों को सम्मानित किया। कायस्थ एकता समागम के इस समारोह में जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि यह समाज प्रबुद्ध समाज है। कायस्थ समाज के विकास के लिए मेरा सदैव सहयोग रहेगा।इस अवसर पर खेल, शिक्षा, लेखन, शासकीय सेवा जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले सम्मानित किए गए।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today