भोपाल के वीआईपी गेस्ट हाउस में रात तो विंध्य के एक कांग्रेस विधायक दो कमरे अलॉट होने के बाद भी और कमरों की मांग पूरी नहीं होने पर बिफर पड़े। रिसेप्शनिस्ट से बोले चुनाव हैं इसलिए अभी हाथ बंधे हैं, नहीं तो छलनी कर दूंगा। पढ़िये ये कौन हैं विधायक महोदय और किस तरह एक कर्मचारी को धमकी देते हुए मारे हैं।
विंध्य के सतना जिले के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह द्वारा यह घटना किए जाने की बात सामने आई है। वे भोपाल के वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उनके नाम से दो कमरे अलॉट थे। मगर उन्होंने रिसेप्शनिस्ट विजय यादव से अतिरिक्त कमरे की मांग की और उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट की और मोबाइल छीनकर छलनी कर देने की धमकी दी। कुशवाह के व्यवहार को लेकर विजय यादव के वीडियो बयान में यह सामने आया है कि सिद्धार्थ कुशवाह ने कहा कि चुनाव है और इसलिए हाथ बंधे हैं। नहीं तो छलनी कर दूंगा। कुशवाह को वीआईपी गेस्ट हाउस में दो कमरे के अलावा और कमरे नहीं मिलने पर यादव के साथ उन्होंने ऐसा व्यवहार किया। यादव का कहना है कि उन्होंने उसके जवाब को सुनकर उसे धक्का देते हुए कमरे के भीतर ले गए और मारपीट कर शुरू कर दी। उसका कह से अतिरिक्त कमरे की मांग की और जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की।
Leave a Reply