-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
चुनाव के टिकट वितरण से BJP-INC में गुस्सा, पीसीसी-नाथ के बंगले पर विरोध, भाजपा में केंद्रीय मंत्री को घेरा

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 229 प्रत्याशियों के बाद भाजपा ने भी 228 प्रत्याशियों को फाइनल कर दिया है जिसके बाद कांग्रेस के साथ भाजपा में जमीनी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता पीसीसी से लेकर कमलनाथ के बंगले पर क्रोध प्रदर्शन के लिए पहुंच रहे हैं तो भाजपा में जिला कार्यालयों पर बड़े नेताओं के खिलाफ नारेबाजी से लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को घेर लिया गया और उनके सुरक्षाकर्मी से झूमाझटकी की गई। पढ़िए रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अभी तक न तो कांग्रेस और न ही भाजपा अपने पूरे प्रत्याशियों का ऐलान नहीं कर सकी हैं। भाजपा की शनिवार को पांचवीं सूची जारी होने के बाद कांग्रेस की तरह नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में डेरा जमाए मंत्री भूपेंद्र यादव को जबलपुर में अभिलाष पांडे को टिकट दिए जाने के कारण वहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। वे वहां मीटिंग लेने पहुंचे थे लेकिन इसके पहले ही बाहर नारेबाजी कर रहे लोगों ने उन्हें घेर लिया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब सुरक्षाकर्मी ने भीड़ को मंत्री से दूर करने की कोशिश की गई तो स्थानीय नेताओं ने उसे ही गिराकर मारपीट शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मी कुछ देर के बाद उनके चंगुल से मुक्त हुआ और उन्होने अपनी सर्विस रिवाल्वर गिरने का डर सता रहा था। उन्होंने अपने सरकारी हथियार सरक्षित पाकर तसल्ली महसूस की। मंत्री व उनके सुरक्षाकर्मी को भीड़ ने घेर लिया।

छिंदवाड़ा में पटेल के खिलाफ नारेबाजी
भाजपा के जबलपुर कार्यालय के अलावा छिंदवाड़ा में भी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ छिंदवाड़ा में नारेबाजी की गई। चौरई विधानसभा के प्रत्याशी लखन वर्मा के खिलाफ पहुंचे इन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण में दलाली के आरोप लगाए। नेताओं ने काफी देर तक भाजपा कार्यालय के सामने नारेबाजी की। इसका वीडियो भी वायरल किया गया तो भीड़ ने केवल जुआ-सट्टा के खिलाफ भोपाल में ये लोग रैलियां निकल रही हैं।
ग्वालियर में अनूप मिश्रा-मुन्ना गोयल समर्थकों का प्रदर्शन
ग्वालियर में टिकट वितरण से नाराज भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किए और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व मंत्री और अटलबिहारी बाजपेयी के भांजें अनूप मिश्रा के समर्थकों ने ग्वालियर में चक्काजाम किया और टिकट वितरण को गलत बताते हुए शीघ्र पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को असंतुष्टों की सही जानकारी न होने के आरोप लगाए। रैगांव में प्रतिमा बागरी को टिकट मिलने से नाराज भाजपा नेता पुष्पराज बागरी ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन से अखिलेश शाह ने भी वीडी शर्मा के नाम इस्तीफा भेजकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है।
कांग्रेस में कमलनाथ के बंगले पर पंगत
निवाड़ी में शराब कारोबारी को टिकट दिए जाने का कांग्रेस जन विरोध कर रहे हैं। निवाड़ी से कई गाड़ियों में भरकर कांग्रेस नेता पहुंचे और आरोप लगाया कि टिकट बेचा गया है। असंतुष्ट नेताओं ने कमलनाथ के बंगले पर पंगत का आयोजन कर विरोध जताया। बंगले के बाहर लगी इस पंगत में निवाड़ी और अन्य जिलों से आए असंतुष्ट नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
पीसीसी के भीतर तोड़फोड़
वहीं, दतिया के दामोदर यादव ने टिकट वितरण से नाराज होकर पीसीसी के सामने और कार्यालय के भीतर उनके समर्थकों ने भीतर जाकर अपने गुस्से को निकाला। पदाधिकारियों की तख्तियां निकालकर फेंक दी तो पीसीसी के सामने दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। पीसीसी के सामने पुतला दहन भी किया गया।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, politics
Leave a Reply