आरटीआई कार्यकर्ता-जयस नेता डॉ. आनंद राय चुनाव के चक्कर में जिस नौकरी को छोड़ने का सोचा था, वह इत्तफाक से बच गई है। उन्होंने कांग्रेस के भरोसे में नौकरी से इस्तीफा दे दिया जिससे उन्हें इंदौर 5 से कांग्रेस ने टिकट देने का वायदा किया था। कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया और टिकट से दूर कर दिया। इसके बाद वे नौकरी बचाने की जुगाड़ में जुट गए और अंततः उऩका इस्तीफा अस्वीकार रहेगा। प्रदेश के स्वास्थ्य संचालनालय ने डॉ. राय के आवेदन पर विचार करते हुए इस्तीके को अस्वीकार कर दिया है। गौरतलब है कि ड़ॉ. राय ने इंदौर-5 से कांग्रेस के प्रत्याशी बनने की आस में शासकीय चिकित्सक के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के साथ उन्होंने नियमानुसार एक माह को वेतन भी सरकारी खजाने में जमा करा दिया था। टिकट नहीं मिलने से डॉ. राय पसोपेश में पड़ गए थे। उन्होंने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य गौरी सिंह से आग्रह किया और इस्तीफे को अस्वीकृत कर दिया। कांग्रेस के बड़े नेताओं से खिन्न डॉ. राय इस वक़्त जयस नेताओं के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
Leave a Reply