-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत, नड्डा ने किया शुभारंभ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जनता से आशीर्वाद लेने के लिए चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्राएं शुरू कीं। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा इसकी शुरुआत की। भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट से जन-आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत को जोड़ते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में डबल इंजन सरकारों के विकास को फिर आशीर्वाद मिलने की संभावना जताई। पढ़िये रिपोर्ट।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश सरकार का जो रिपोर्टकार्ड पेश किया है, उसको लेकर जन आशीर्वाद यात्राओं में ले जाया जाएगा। कांग्रेस की सरकारों ने जिस तरह प्रदेश को बीमारू राज्य में खड़ा कर दिया था, उसे भाजपा ने 20 साल में उससे बाहर निकाल दिया गया है। सड़कों का जाल बिछा दिया है, मेडिकल एजुकेशन में कई गुना क्वालिटी सुधरी है। उद्योग के नाम जहां कांग्रेस के समय कुछ नहीं था, आज मध्य प्रदेश में 112 औद्योगिक क्षेत्र हो गए हैं। औद्योगिकीकरण दशमलव छह प्रतिशत था वो आज 24 फीसदी पहुंच गया है। स्मार्ट सिटी में मध्य प्रदेश में एक नंबर है तो जलसंरक्षण में भी एक नंबर पर खड़ा है। महिला सशक्तिकरण, प्रसूति से लेकर बच्चों के स्वास्थ्य के मामले में भी मध्य प्रदेश नंबर एक पर है। मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना में कमलनाथ सरकार ने पीछे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और सूची तक नहीं भेजी थी मगर आज शिवराज सरकार ने उसे नंबर एक बनाने में काम किया।
चौहान में कांग्रेस की सरकारों से तुलना की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की सरकारों के काम की तुलना कांग्रेस की सरकारों के काम से करते हुए जनता से जवाब मांगा। चित्रकूट में पिछले 20 सालों में हुए कामों को गिनाया। मझगंवा-चित्रकूट में कांग्रेस सरकारों में डाकुओं का आतंक रहता था और भाजपा ने आते ही उनका सफाया किया। दूसरी तरफ विकास के काम किए। सड़कों का जाल, बिजली का प्रबंध किया और नागौद तरफ से नर्मदा का पानी टनल के माध्यम से गौरी सागर बांध में छोड़ा जाएगा। नर्मदा-मंदाकनी नदी मिल जाएंगी। नहरों का 300 करोड़ का काम भी शुरू होने वाला है क्योंकि उनके टेंडर हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलती है और कर्ज माफी का वादा किया लेकिन किसानों को कर्जदार बना दिया। भाजपा ने आते ही उनके कर्ज के ब्याज को भरा।
कांग्रेस की मायावी भ्रम में नहीं आना
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाएगी, मगर उसके मायावी भ्रम में नहीं आना। उन्होंने समुदाय से हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि वे एकबार फिर आशीर्वाद दें और किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करें। बिजली के बिल भी नहीं आएंगे। बारिश को लेकर उन्होंने चिंता जताई लेकिन कहा कि आप चिंता नहीं करें, जैसी भी स्थिति बनेगी, वे उसका सामान करेंगे।
Leave a Reply