बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए छह महीने से सरकार से लड़ाई लड़ रही राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी एसडीएम निशा बांगरे अधर में लटक गई हैं। सोमवार को कांग्रेस ने उनकी सीट पर मनोज माल्वे का टिकट फाइनल कर दिया और कल की ही तारीख में सरकार ने उनके इस्तीफे पर अदालत के आदेश के मुताबिक फैसला लेकर त्यागपत्र मंजूर कर लिया। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश की राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी निशा बांगरे छह महीने से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा की शिवराज सरकार और प्रशासनिक अफसरों से लड़ाई लड़ रही थीं। इसके लिए वे न केवल हाईकोर्ट गईं बल्कि सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गईं थीं। सरकार ने इसके बाद भी जब उनके इस्तीफे पर फैसला लेने में टालमटोल किया तो वे आमला से भोपाल तक पैदल ही न्याय यात्रा पर निकल गईं। भोपाल में उनके कपड़े फाड़े गए और गिरफ्तार किया गया लेकिन इसके बाद भी इस्तीफे पर फैसला नहीं हुआ तो सुप्रीम कोर्ट गईं और अदालतों के माध्यम से वे चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि के पहले तक कोई फैसला लेने के निर्देश पाने में कामयाब हो गईं। मगर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार तक उनके फैसले का इंतजार किया और देर शाम को मनोज माल्वे को टिकट फाइनल कर दिया।
सोमवार की तारीख में इस्तीफा मंजूर वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा के बाद राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार 23 अक्टूबर की तारीख में उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया। इस तरह उनके कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अब उन्हें मनोज माल्वे के टिकट को बदलवाना होगा और यह कोई आसान बात नहीं है। बांगरे अगर विधानसभा चुनाव 2023 लड़ना चाहेंगी तो उनके लिए आमला में गौंडवाना गणतंत्र पार्टी, आम आदमी पार्टी से लेकर तमाम रास्ते भी खुले हैं। कांग्रेस पार्टी में उन्हें टिकट मिलने की संभावना कम है और उन्हें संगठन के भीतर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का वादा किया जाने की संभावना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply