घर की रहीं न घाट कीः निशा बांगरे का कांग्रेस ने टिकट काटा, सरकार ने भी इस्तीफा मंजूर किया

बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए छह महीने से सरकार से लड़ाई लड़ रही राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी एसडीएम निशा बांगरे अधर में लटक गई हैं। सोमवार को कांग्रेस ने उनकी सीट पर मनोज माल्वे का टिकट फाइनल कर दिया और कल की ही तारीख में सरकार ने उनके इस्तीफे पर अदालत के आदेश के मुताबिक फैसला लेकर त्यागपत्र मंजूर कर लिया। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश की राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी निशा बांगरे छह महीने से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा की शिवराज सरकार और प्रशासनिक अफसरों से लड़ाई लड़ रही थीं। इसके लिए वे न केवल हाईकोर्ट गईं बल्कि सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गईं थीं। सरकार ने इसके बाद भी जब उनके इस्तीफे पर फैसला लेने में टालमटोल किया तो वे आमला से भोपाल तक पैदल ही न्याय यात्रा पर निकल गईं। भोपाल में उनके कपड़े फाड़े गए और गिरफ्तार किया गया लेकिन इसके बाद भी इस्तीफे पर फैसला नहीं हुआ तो सुप्रीम कोर्ट गईं और अदालतों के माध्यम से वे चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि के पहले तक कोई फैसला लेने के निर्देश पाने में कामयाब हो गईं। मगर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार तक उनके फैसले का इंतजार किया और देर शाम को मनोज माल्वे को टिकट फाइनल कर दिया।

सोमवार की तारीख में इस्तीफा मंजूर
वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा के बाद राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार 23 अक्टूबर की तारीख में उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया। इस तरह उनके कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अब उन्हें मनोज माल्वे के टिकट को बदलवाना होगा और यह कोई आसान बात नहीं है। बांगरे अगर विधानसभा चुनाव 2023 लड़ना चाहेंगी तो उनके लिए आमला में गौंडवाना गणतंत्र पार्टी, आम आदमी पार्टी से लेकर तमाम रास्ते भी खुले हैं। कांग्रेस पार्टी में उन्हें टिकट मिलने की संभावना कम है और उन्हें संगठन के भीतर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का वादा किया जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today