मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गौंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच सीटों को लेकर गठबंधन हुआ जिसके तहत गौंगपा ने मंगलवार को 15 प्रत्याशियों का ऐलान किया। अब उसे 37 सीटों पर और अपने प्रत्याशियों का चयन करना है। बसपा ने गौंगपा के लिए 52 सीटों को छोड़ा है। पढ़िये रिपोर्ट।
गौंडवाना गणतंत्र पार्टी यानी गौंगपा (जीजीपी) का बसपा के साथ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन हुआ है। दोनों के बीच सीटों के समझौते में गौंगपा को 52 सीटें मिली हैं तो बसपा 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मंगलवार को जिन 15 प्रत्याशियों का ऐलान किया है उनमें रेहली से रजनी कुशवाहा, कोतमा से सीमा केवट, बड़वारा से अरविंद टेकाम, विजयराघवगढ़ से लाइक कुरैशी, बरगी से मांगीलाल मरावी, शहपुरा से अमान सिंह पोर्ते, डिंडौरी से हरेंद्र सिंह मार्कों, बिछिया से कमलेश टेकाम, निवास से देवेंद्र मरावी, बैहर से एफएस कमलेश, परसवाड़ा से योगेश राजा लिल्हारे, सिवनी से रंजीत वासनिक, लखनादौन से संतर वलारी आमला से रंजना वामने और बैतूल से शिवपाल सिंह राजपूत के नाम शामिल हैं।
Leave a Reply