मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर एक के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का मानना है कि कांग्रेस को वोट देना यानी वोट को कचरे की टोकरी में डालना है। विजयवर्गीय कुछ दिन पहले तक विधानसभा चुनाव लड़ने को छोटा समझते थे लेकिन आज वे चुनाव जीतने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी के वोट कम करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर एक विधानसभा सीट से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके बिगड़े बोल सुनाई दे रहे हैं। विजयवर्गीय ने अपने आपको अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद यह कहा था कि वे तो बड़े नेता हो गए हैं और सोच रहे थे कि तीन हेलीकॉप्टर और पांच कार से चुनावी सभाएं करने के लिए चुनाव मैदान में जाएंगे। मगर अब वे जैन समाज के एक कार्यक्रम में अपने विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को पहले गले लगाते हैं तो चुनावी नुक्कड़ सभा में वे कांग्रेस को वोट देने के कचरे की टोकरी में अपना मत बेकार करने की बात कहते हैं।
कांग्रेस का विकास से कोई वास्ता नहीं
विजयवर्गीय कहते हैं कि देश, प्रदेश और शहर को भाजपा की जरूरत है। कांग्रेस को विकास से कोई मतलब नहीं है। उसे वोट देने से फायदा नहीं है। विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को संस्कार या संस्कृति से कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस के विपक्षी गठबंधन को उन्होंने घमंडिया गठबंधन बताया और कहा कि उसके नेता उदय सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कहते हैं।
Leave a Reply