फादर चिन्नपन्न ने एक परिवाद जिला न्यायालय में दाखिल किया। न्यायालय द्वारा फादर चिन्नपन्न के परिवाद पर संज्ञान लेकर आर्चबिशप लियो एवं फादर मैथ्यू वीसी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया।फादर चिन्नपन्न भोपाल के अहमदाबाद पैलेस, बिशप हाउस में रहते है वर्ष 2013 में लियो कार्नेलियो, फादर मैथ्यू वी.सी., फादर जाॅनी पी.जे. तीनों ने मिलकर फादर आनंद मुटूंगल को भोजन में जहर देने की योजना बनाई थी। जिसके गवाह फादर फीलिप के.पी. थे। फादर फीलिप ने फादर आनंद को बताया कि तुम्हारे खिलाफ षडयंत्र चल रहा है। इस घटना के संबंध मंे बातचीत का आॅडियो, वीडियो रिकाॅर्डिंग के गवाह फादर चिन्नपन्न थे। इस बात की जानकारी जब 2013 में आर्चबिशप लियो कार्नेलियो और फादर मैथ्यू वीसी को मिली तो उन्होंने वर्ष 2013 में फादर चिन्नपन्न को काॅलर पकडकर धमकी दी कि तुम अपनी गवाही वापस ले लो और अपना निवास स्थान भी खाली करो। उस समय से लगातार 1 अप्रैल 2016 तक फादर चिन्नपन्न को आर्चबिषप लियो और फादर मैथ्यू वीसी द्वारा मानसिक रूप से प्रताडित किया गया तथा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई की पूर्व के प्रकरण में अपनी गवाही वापस लो। इसकी शकायत डी.जी.पी. महोदय एवं थाना को-ए-फिजा को की गई। पुलिस थाना कोएफिजा ने फादर चिन्नपन्न के कथन तो लिए लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद फादर चिन्नपन्न ने एक परिवाद जिला न्यायालय में दाखिल किया। न्यायालय द्वारा फादर चिन्नपन्न के परिवाद पर संज्ञान लेकर आर्चबिशप लियो एवं फादर मैथ्यू वीसी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया।
Leave a Reply