कांग्रेस ने बदले चार प्रत्याशी, सुमावली_जावरा_ पिपरिया और बड़नगर में बदलाव
Wednesday, 25 October 2023 12:39 PM adminNo comments
कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए थे लेकिन बुधवार को चार प्रत्याशियों को बदल दिया गया है. बैतूल जिले की आमला सीट पर एचडी एम पद छोड़कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही निशा बांगरी की चेतावनी के बाद भी अभी सीट पर पिछली बार के हारे प्रत्याशी मनोज मालवे ही अधिकृत प्रत्याशी हैं. अभी शिवपुरी और पिछोर सीट के प्रत्याशियों को बदले जाने पर फैसला नहीं हुआ है.
कांग्रेस ने आज जिन सीटों पर अपने प्रत्याशी बदले हैं उनमें मुरैना की सुमावली सीट है जहां पर अजब सिंह कुशवाहा विधायक को पुनः प्रत्याशी बना दिया गया है. पहले यहां कुलदीप सिकरवार को उतारा गया था. इसी तरह उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा सीट पर विधायक मुरली मूलवाल फ्री टिकट देने का फैसला किया गया है पूर्व में यहां से राजेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया था. होशंगाबाद की पिपरिया सीट से वीरेंद्र बिल वंशी को टिकट दे दिया गया है उन्हें पूर्व में घोषित गुरु चरण खरे का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह जावरा विधानसभा सीट से हिम्मत श्रीमाल को दिया गया टिकट बदलते हुए पार्टी ने यहां वीरेंद्र सिंह सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 30 जनवरी 2026 को राजधानी के हृदय स्थल गुलाब गार्डन में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में 5 हज़ार से अधिक गमले ओर 2 हज़ार से अधिक कट फ्ल - 17/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 2 और 3 दिसम्बर 1984 की दरमियानी रात भोपाल में मिथाइल आइसोसायनाइट (एमआईसी) गैस का रिसाव एक भीषण दुर्घटना थी। घटना में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए। करीब 40 - 17/01/2026
Leave a Reply