-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
कांग्रेस ने की उपचुनाव में शासकीय मशीनरी दुरूपयोग की संभावना की शिकायत

प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव में शासकीय मशीनरी के दुरूपयोग की संभावना को लेकर एक शिकायत करते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जेपी धनोपिया, रवि सक्सेना, प्रवक्ता श्रीमती विभा पटेल, पंकज चतुर्वेदी, दुर्गेश शर्मा आदि ने आज निर्वाचन सदन पहुंचकर मुख्य निर्वान पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों मुंगावली एवं कोलारस में उपचुनाव होना नीयत है, जिसकी घोषणा माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शीघ्र किये जाने की संभावना व्यक्त की गई है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा दल द्वारा राजनैतिक हस्तक्षेप करते हुए विधानसभा के उपचुनावों को प्रभावित करने के लिए शासकीय मशीनरी का पूर्णरूप से दुरूपयोग किया जा रहा है। शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों में भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है कि यदि उपचुनाव में भाजपा को विजय नहीं मिली तब उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और स्थिति यह कि सरकार के मंत्रीगण एवं स्वयं मुख्यमंत्री तथा भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा मंुगावली एवं कोलारस में हर क्षेत्र में शासकीय कार्य में हस्तक्षेप किया जा रहा है तथा झूठी सच्ची घोषणाएं की जा रही है और इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 1 जनवरी 2018 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रभात झा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा एक निजी भवन में शासकीय शिक्षकों को जबरिया एकत्र किया गया, उन्हें धमकाया गया और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बाध्य किया गया, जिसके समाचार भी प्रमुखता से प्रकाशित किये गये तथा वीडियो भी वायरल हुआ है।
Leave a Reply