कांग्रेस की पहली सूची पितरों को विदा करने के बाद, AICC के 70 सीटों के सर्वे रिपोर्ट से अटकी सूची

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की प्रत्याशियों की पहली सूची पितरों के विदा होने के बाद आने की संभावना बन रही है। आज स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक में 160 सीटों पर चर्चा हुई जिनमें से 70 सिंगल नामों को हरी झंडी दी गई। पढ़िये रिपोर्ट।

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी चयन में उलझी हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा सर्वे कराए जाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अलग से सर्वे कराया था और सूत्र बताते हैं कि एआईसीसी का करीब 70 सीटों की सर्वे रिपोर्ट अभी आना बाकी है। इस कारण 70 सीटों को छोड़कर अन्य 160 सीटों पर स्क्रीनिंग कमेटी ने पैनलों पर मंथन किया।

70 सिंगल नाम की पैनल में 50 विधायक
बताया जाता है कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में आज जिन 160 सीटों पर चर्चा हुई, उनमें से करीब 70 सीटों पर सिंगल नाम पर लगभग सहमति बन गई है। इऩमें 50 विधायक शामिल हैं और 20 वे सीटें जहां कांग्रेस हार गई थी।

ये प्रमुख नेताओं पर सहमति बनीः
सूत्रों का कहना है कि विधायकों में जिनका सिंगल नाम आगे बढ़ाया है उनमें डॉ. गोविंद सिंह, केपी सिंह, विजयलक्ष्मी साधौ, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, बाला बच्चन, लाखन सिंह यादव, ओमकार सिंह मरकाम, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, उमंग सिंगार, हर्ष यादव, जयवर्द्धन सिंह, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, तरुण भनोत, डॉ. हीरालाल अलावा, संजय शुक्ला, संजय शर्मा, विशाल पटेल, हिना कांवरे, हर्ष विजय गेहलोत, दिलीप सिंह गुर्जर, आलोक चतुर्वेदी, नीलांशु चतुर्वेदी, अजय कुमार टंडन, रवि जोशी जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, जिन सीटों पर कांग्रेस विधायक नहीं थे, वैसी 20 सीटों पर भी सिंगल नाम को स्क्रीनिंग कमेटी ने एक तरह से सहमति दे दी है। इनमें कुछ बड़े नाम अजय सिंह, राजेंद्र सिंह, रामनिवास रावत जैसे नेताओं की सीटें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today