मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे की न्याय यात्रा भोपाल पहुंची, बोर्ड ऑफिस के पास गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच पुलिस और निशा बांगरे समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई और बांगरे ने आरोप लगाया कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए व आंबेडकर साहेब की तस्वीर को भी फाड़ा गया। पढ़िये रिपोर्ट।
बांगरे एसडीएम छतरपुर हैं और वे नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाह रही हैं लेकिन सरकार द्वारा उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है। राज्य शासन पर मनमाने ढंग से कार्रवाई करने और हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी इस्तीफे पर फैसला नहीं करने को लेकर बांगरे अपने गृह नगर बैतूल जिले की आमला से न्याय यात्रा पर निकली थीं। 335 किलोमीटर की पद यात्रा करते हुए निशा बांगरे रविवार को भोपाल जिले की सीमा पर पहुंच गई थीं और आज सोमवार को बोर्ड ऑफिस चौराहा बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद मुख्यमंत्री निवास की तरफ कूच करने वाली थीं कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भिजवा दिया।
Leave a Reply