-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
एसडीएम छतरपुर निशा बांगरे ने इस्तीफे फैसले के लिए लिखा पत्र, जानें क्यों है जल्दी

मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की युवा महिला अधिकारी एसडीएम छतरपुर निशा बांगरे ने सोमवार को राज्य शासन को पत्र लिखा है। शासन से उनके इस्तीफे पर फैसला लेने और उसकी प्रति अपने प्रतिनिधि वकील को सौंपने का आग्रह किया है। पढ़िये रिपोर्ट।

राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे ने करीब छह महीने पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन आज तक उस पर राज्य शासन द्वारा फैसला नहीं लिया गया है। बांगरे अपने इस्तीफे को स्वीकार नहीं किए जाने पर हाईकोर्ट जबलपुर और फिर सुप्रीम कोर्ट तक जा चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट में वापस भेजा था और हाईकोर्ट जबलपुर ने 20 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान 23 अक्टूबर को फैसला लेने के लिए राज्य शासन को आदेशित किया था। इसको लेकर बांगरे ने आज सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर उनके इस्तीफे पर फैसला लेने को कहा है। पत्र में निशा बांगरे ने राज्य शासन को कहा कि वे अपने प्रतिनिधि वकील रजत गर्ग को भेज रही हैं तो इस्तीफे पर लिए गए फैसले की प्रतिलिपि उन्हें सौंप दी जाए।
चुनाव के लिए नामांकन भरने की जल्दी
उल्लेखनीय है कि निशा बांगरे को कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाने की उम्मीद है और इसलिए वे जल्दबाजी कर रही हैं। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को भी पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव में नामांकन पर्चा भरने की बात भी कही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में जिस आमला विधानसभा सीट के लिए वे इस्तीफे को स्वीकार करने का दबाव बना रही हैं, मगर बैतूल जिले में उनके विरोधी सक्रिय हो गए हैं। छिंदवाड़ा में कुछ प्रतिनिधि मंडल भी बांगरे के खिलाफ पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात कर शिकायतें भी की गई हैं।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, politics
Leave a Reply