मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की युवा महिला अधिकारी एसडीएम छतरपुर निशा बांगरे ने सोमवार को राज्य शासन को पत्र लिखा है। शासन से उनके इस्तीफे पर फैसला लेने और उसकी प्रति अपने प्रतिनिधि वकील को सौंपने का आग्रह किया है। पढ़िये रिपोर्ट।
राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे ने करीब छह महीने पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन आज तक उस पर राज्य शासन द्वारा फैसला नहीं लिया गया है। बांगरे अपने इस्तीफे को स्वीकार नहीं किए जाने पर हाईकोर्ट जबलपुर और फिर सुप्रीम कोर्ट तक जा चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट में वापस भेजा था और हाईकोर्ट जबलपुर ने 20 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान 23 अक्टूबर को फैसला लेने के लिए राज्य शासन को आदेशित किया था। इसको लेकर बांगरे ने आज सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर उनके इस्तीफे पर फैसला लेने को कहा है। पत्र में निशा बांगरे ने राज्य शासन को कहा कि वे अपने प्रतिनिधि वकील रजत गर्ग को भेज रही हैं तो इस्तीफे पर लिए गए फैसले की प्रतिलिपि उन्हें सौंप दी जाए। चुनाव के लिए नामांकन भरने की जल्दी उल्लेखनीय है कि निशा बांगरे को कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाने की उम्मीद है और इसलिए वे जल्दबाजी कर रही हैं। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को भी पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव में नामांकन पर्चा भरने की बात भी कही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में जिस आमला विधानसभा सीट के लिए वे इस्तीफे को स्वीकार करने का दबाव बना रही हैं, मगर बैतूल जिले में उनके विरोधी सक्रिय हो गए हैं। छिंदवाड़ा में कुछ प्रतिनिधि मंडल भी बांगरे के खिलाफ पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात कर शिकायतें भी की गई हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दिया है। मध्यप्रदेश सरकार भी भोजपाल मेले जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। - 26/12/2025
विगत 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 का लाभ लाखों बकायादार उपभोक्ता उठा रहे हैं। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि तीन माह से अधिक के बकायादा - 26/12/2025
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने अशोकनगर में सट्टा संचालन एवं अवैध आर्थिक गतिविधियों के आरोपी आजाद खान से जुड़ी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर सख्त एक्शन लिया है। प्रकरण का संज्ञान ल - 26/12/2025
सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये दुर्घटना विहीन सफर की ओर एक सार्थक प्रयास पुलिस परिवहन शोध संस्थान (पीटीआरआई) द्वारा मध्यप्रदेश के यातायात पुलिस निरीक्षक से आरक्षक स् - 26/12/2025
Leave a Reply