एयर शो देखने के लिए भीड़ शेड पर चढ़ी, अधिक वजन से शेड गिरा
Saturday, 30 September 2023 5:52 PM adminNo comments
भारतीय वायुसेना के एयर शो को देखने के लिए वीआईपी रोड के एक शेड पर लोग चढ़े थे कि अचानक शेड भरभर्रा कर गिर गया। इससे कुछ लोगों को चोटें भी आईं। पढ़िये रिपोर्ट।
शनिवार को भारतीय वायुसेना का एयर शो था जिससे पुराने शहर की एयरपोर्ट और हमीदिया अस्पताल को जाने वाले रास्तों पर यातायात रेंगते हुए चला। काफी देर तक यह स्थिति बनी है। वहीं, एयर शो को वीआईपी रोड, श्यामला हिल्स, मनुआभान की टेकरी, कोहेफिजा, रेतघाट पर जिसे जहां ऊंची जगह मिली वहां से नजारा देखने के लिए खड़ा हो गया। वीआईपी रोड का एक शेड भी लोगों के लिए ठिकाना बना जो कि चादर का था। एक के बाद एक शेड पर लोग चढ़ते गए और कुछ समय में ही इतनी भीड़ शेड पर चढ़ गई कि उसकी क्षमता से ज्यादा हो गई। देखते ही देखते शेड भरभर्रा कर गिर गया और लोगों की कराहने की आवाजें आने लगीं। कुछ लोगों चोटें भी आईँ। घटनास्थल के पास ही एयर शो देख रहे लोगों ने एयर शो के वीडियो बनाने की जगह घटना के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए।
प्रदेश की पंचायतों को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तीन दिन तक मंथन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यशाला होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कुशाभाऊ ठ - 22/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रानी लक्ष्मीबाई की सेना में महिला शाखा 'दुर्गा दल' की सेनापति वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण कर श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है - 22/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मारवाड़ के रक्षक, महान योद्धा, वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि वीर शिरोमणि श्री राठौर ने अप - 22/11/2025
Leave a Reply