उमंग की धार SP को चेतावनी, आदिवासी हूं निपटा दूंगा, क्यों कहा सिंघार ने SP को पढ़ें
Saturday, 23 September 2023 10:45 AM adminNo comments
कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक उमंग सिंघार ने अपने धार जिले के एसपी को फोन पर कहा कि वह भाजपा का दलाल हो। मेरा लोड नहीं लेना। पक्का आदिवासी हूं, निपटा दूंगा। उमंग ने यह कब क्यों कहा, पढ़िये रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव में प्रशासन की निष्पक्षता होना चाहिए तभी लोकतंत्र में सही चुनाव हो सकते हैं लेकिन प्रशासन की निष्पक्ष कई बार कटघरे में खड़ी दिखाई देती है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के ज्यादातर नेता किसी न किसी मंच या बैठक में बोलते रहते हैं। इस बार पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने आलीराजपुर में यह चेतावनी देकर अपने साथ हुई एक घटना को मंच से साझा किया। धार एसपी पर झूठे केस में फंसाने का आरोप पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि एक बार उनके पास धार एसपी का फोन आया तो उन्होंने उसे धारा 120 बी में अंदर करने की धमकी दी। तब उन्होने धार एसपी को उसी अंदाज में कहा कि वे पक्के आदिवासी हैं और लोड नहीं लेना। निपटा दूंगा। इसके बाद सिंघार ने मंच से मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को चेतावनी भरे अंदाज में सलाह दी कि वे निष्पक्ष चुनाव कराएं अन्यथा चुनाव के बाद सब को हटा देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है। प्रत्येक वैश्व - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश में वन एवं वन्य-जीव संरक्षण के लिये लगातार समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में मध्यप्रदेश वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स ने सफलता प्राप्त - 19/01/2026
वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम (WEF)-2026 के दौरान दावोस में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला और अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने अमारा राजा समूह के सह-संस्थापक, चेयरमैन एवं मैनेजिंग - 19/01/2026
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला से सोमवार को दावोस में विभिन्न वैश्विक एवं राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भेंट कर प्रदेश की निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा - 19/01/2026
Leave a Reply