उज्जैन गैंगरेप में पुलिस जांच में हो रही चूक, सतना से उज्जैन कैसे पहुंची नाबालिग, इन सवालों पर पढ़िये रिपोर्ट

उज्जैन में नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में कई सवालों पर पुलिस की जांच अधूरी प्रतीत हो रही है। पुलिस की अब तक की जांच में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि कहीं मीडिया ट्रायल से बचने के लिए मामले में तुरत-फुरत कागजी कार्रवाई तो नहीं की जा रही है। सतना से नाबालिग के लापता होने से लेकर उज्जैन में पहुंचने की गुत्थी पर सतना पुलिस या उज्जैन पुलिस ने अब तक जांच नहीं की है। पढ़िये रिपोर्ट।

सतना के मझगंवा के पास स्थित गांव की नाबालिग के साथ उज्जैन में 25 सितंबर की रात को गैंगरेप की घटना में पुलिस ने तीसरे दिन ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गैंगरेप के मामले में यह गिरफ्तारी हुई। मगर नाबालिग अपने घर सतना जिले से उज्जैन कैसे पहुंची और वह किसके साथ वहां गई, इन सवालों का जवाब अभी पूरी तरह से पुलिस तलाश नहीं पाई है।
सतना से उज्जैन ट्रेन से पहुंचने पर सवाल
कहा जा रहा है कि नाबालिग अपने गांव से निकलकर उज्जैन ट्रेन से पहुंची। उसके उज्जैन पहुंचने के बारे में बताया जा रहा है कि वह रात बारह बजे पहुंची। सतना से उज्जैन के लिए तीन ट्रेनें हैं जिनमें एक क्षिप्रा एक्सप्रेस, दूसरी पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस व तीसरी रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस। क्षिप्रा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार और शुक्रवार चलती है। यह सतना से पूर्वान्ह 11 बजकर 20 मिनिट पर चलकर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उज्जैन पहुंचती है। वहीं, अन्य दोनों ट्रेनें पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस केवल बुधवार और रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती हैं। इस प्रकार नाबालिग के क्षिप्रा एक्सप्रेस से सतना जिले से जाने की संभावना है।
ट्रेन से सतना से निकलने के पहले की जांच अभी तक शुरू नहीं
नाबालिग शनिवार को सुबह स्कूल में परीक्षा का कहकर घर से निकली होगी और शनिवार को सतना से उज्जैन के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है तो वह घर से निकलने के बाद दूसरे दिन रविवार को पूर्वान्ह तक कहां और किसके साथ रही। उसके साथ सतना में भी कोई घटना हुई थी या कोई उसे वहां से अपने साथ उज्जैन ले गया। इन सवालों के जवाब की तरफ पुलिस का ध्यान नहीं है। पुलिस जांच अभी तक उज्जैन में हुई गैंगरेप की घटना तक सीमित है। इन सवालों के जवाब मिलने पर ही नाबालिग के घर से निकलने के बाद सतना में करीब 28 से 30 घंटे में उसके साथ और क्या हुआ, यह पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today