इंदौर-भोपाल चार्टर्ड बस में आग लगी, धुँआ बस में भरने से यात्रियों का दम घुटा, हादसा टला
Wednesday, 13 September 2023 9:45 PM adminNo comments
भोपाल के समीप सीहोर में एक यात्री बस में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। सीहोर के पास बस में आग लग गई। आग से उठे धुंआ बस के भीतर भर गया तब बस में लगी आग का पता चला। भोपाल-इंदौर के बीच चलने वाली निजी चार्टर्ड बस सेवा की एक बस इंदौर से आ रही थी कि बुधवार की शाम को सीहोर बायपास स्थित क्रिसेंट पार्क के पास अचानक बस में धुंआ भर गया।
बस में सफर कर रहे यात्री भोपाल के महेंद्र पांचाल ने बताया कि बस में धुआं भरने के बाद भी बस ड्राइवर ने बस को करीब तीन-चार किलोमीटर तक दौड़ाया और जब धुएं से यात्रियों को घुटन होने लगी तो उसे रोका गया। नीचे बस के स्टाफ ने पीछे की डिक्की खोलकर देखा तो वहां आग की लपटें निकल रही थीं। यात्रियों ने आग की लपटें देखकर खुद को सही सलामत पाकर प्रार्थनाएं कीं। दूसरी चार्टर्ड बस को स्टाफ ने बुलाया और यात्रियों को उससे भोपाल रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply