इंदौर-भोपाल चार्टर्ड बस में आग लगी, धुँआ बस में भरने से यात्रियों का दम घुटा, हादसा टला
Wednesday, 13 September 2023 9:45 PM adminNo comments
भोपाल के समीप सीहोर में एक यात्री बस में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। सीहोर के पास बस में आग लग गई। आग से उठे धुंआ बस के भीतर भर गया तब बस में लगी आग का पता चला। भोपाल-इंदौर के बीच चलने वाली निजी चार्टर्ड बस सेवा की एक बस इंदौर से आ रही थी कि बुधवार की शाम को सीहोर बायपास स्थित क्रिसेंट पार्क के पास अचानक बस में धुंआ भर गया।
बस में सफर कर रहे यात्री भोपाल के महेंद्र पांचाल ने बताया कि बस में धुआं भरने के बाद भी बस ड्राइवर ने बस को करीब तीन-चार किलोमीटर तक दौड़ाया और जब धुएं से यात्रियों को घुटन होने लगी तो उसे रोका गया। नीचे बस के स्टाफ ने पीछे की डिक्की खोलकर देखा तो वहां आग की लपटें निकल रही थीं। यात्रियों ने आग की लपटें देखकर खुद को सही सलामत पाकर प्रार्थनाएं कीं। दूसरी चार्टर्ड बस को स्टाफ ने बुलाया और यात्रियों को उससे भोपाल रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में पाणिग्रहण संस्कार का विशेष महत्व है। यह संस्कार ही परिवार परंपरा की निरंतरता का आधार बनता है। पाणिग्रहण संस्कार का संत - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के - 28/12/2025
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उप निर्वाचन के लिए मतदान 29 दिसंबर को होगा। सचिन राज्य निर्वा - 28/12/2025
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने रविवार को आनंद नगर स्थित मिल्खा सिंह मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का - 28/12/2025
Leave a Reply