-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
आदिवासी संवाद में जारी होगा आदिवासी घोषणा पत्र
आम आदमी पार्टी 22 अक्टूबर 2018 को पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित गांधी भवन में आदिवासी संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसमें देश भर के कई आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि एकत्रित होंगे। सुबह 11 बजे से आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में पार्टी के अब तक घोषित किये गए अनुसूचित जनजाति विधानसभा क्षेत्रों के 22 प्रत्याशी भी शिरकत करेंगे।कार्यक्रम के दौरान देश और प्रदेश में आदिवासी समुदाय की प्रमुख समस्याओं और चिंताओं पर गहन विमर्श किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल जी की अध्यक्षता में आयोजित किये जा रहे आदिवासी संवाद में देश प्रदेश के प्रमुख आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य बुद्दिजीवी, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था में समाज के सभी तबके शोषण के दुष्चक्र में फंसे हुए हैं, और इसमें भी आदिवासी समुदाय के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय और शोषण से हम सभी भली भांति परिचित हैं। मध्यप्रदेश में भी आदिवासी समुदाय तमाम सरकारी योजनाओं, वादों, घोषणाओं और कार्यक्रमों के बावजूद तलछट में बेहद विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन के लिए अभिशप्त है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथी लंबे समय से आदिवासी मुद्दों पर ठोस और सतत संघर्ष करते रहे हैं। इसी तारतम्य में आदिवासी समुदाय के हालात को बदलने और इसके लिए कारगर कार्ययोजना बनाने के लिए 22 अक्टूबर को आदिवासी संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस आदिवासी संवाद में प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, पत्रकार एवं अन्य प्रतिष्ठित साथी शामिल होंगे।
Leave a Reply