अनुपम खेर फिर एक अलग अनोखे लुक में, द फ्रीलांसर में लुक से जीता लोगों का दिल

भारतीय फिल्मी दुनिया में किसी भी भूमिका को सहज और सरल भाव से उसके अनुरूप लुक देकर पात्र को जीने वाले अभिनेताओं में अनुपम खेर का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। सारांश के बीवी प्रधान की गंभीर भूमिका में अनोखा लुक का किरदार हो या तेजाब का श्यामलाल या जमाई राजा का दीनदयाल त्रिवेदी या फिर बड़े मियां छोटे मियां का पुलिस कमिश्नर श्यामलाल त्रिपाठी, हर बार वे अनोखे अंदाज वाले लुक के साथ पर्दे पर दिखाई दिए और उनकी हर भूमिका में दर्शकों ने उन्हें सराहा। अब इस बार फिर वे द फ्रीलांसर में अलग लुक वाले अंदाज में हैं और इस लुक से भी दर्शकों का दिल उन्होंने जीत लिया है।

अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री के उन दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं जो चार दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं । आपको बता दें कि उन्होंने अनगिनत यादगार भूमिकाएं निभाए हैं और अलग अलग लुक में नज़र आये हैं जिसमें उन्हें पहचानना आसान नहीं था। खास बात तो यह है कि इस अभिनेता ने आज तक अपने दर्शकों को नयेपन से आश्चर्यचकित ही किया है। द फ्रीलांसर में अपनी हालिया उपस्थिति के साथ उन्होंने एक बार फिर ऐसा किया जिसने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया है।

डॉ. खान के चरित्र में खेर
द फ्रीलांसर में खेर ने डॉ. खान के प्रभावशाली चरित्र को निभाया हैॆ। उनका अभिनय हमेशा की तरह प्रभावशाली और प्रशंसनीय है, शो के लिए उनके अनोखे लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। लोग इस प्रोजेक्ट के लिए अभिनेता के लुक से काफी तारीफ कर रहे हैं और उनकी बहुमुखी प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं।
नीरज पांडे के प्रोजेक्ट में फिर साथ आए
अनुपम खेर के साथ नीरज पांडे का पुराना सहयोग रहा है। जब भी दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम किया है, निश्चित रूप से अद्भुत रहा है। चाहे वह स्पेशल 26, ए वेडनसडे, बेबी, एमएस धोनी या कोई अन्य नीरज की फिल्में हो, अनुपम ने हमेशा एक ऐसा किरदार निभाया है जो दर्शकों के बीच एक छाप छोड़ दी हो। जबकि लोग द फ्रीलांसर में भी उनके किरदार को पसंद कर रहे हैं।
कोविड में भी दे चुके सफल फिल्में
कोविड के बाद भारतीय सिनेमा के उथल-पुथल भरे समय में, अनुपम ही थे जो 2022 में लगातार तीन सफल फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस किंग के रूप में उभरे। उन्होंने उसी वर्ष द कश्मीर फाइल्स, कार्तिकेय और ऊंचाई जैसी शानदार फिल्में की थीं , जिसने बॉक्स ऑफिस का पूरा चेहरा ही बदल था। इस साल भी उनकी कई दिलचस्प फिल्में पाइपलाइन में हैं। इसकी शुरुआत इस साल की शिव शास्त्री बाल्बोआ और आईबी 71 से हुई थी और अब उनकी झोली में द सिग्नेचर के अलावा विजय 69, द वैक्सीन वॉर और कागज़ 2 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today