अदाणी ग्रीन एनर्जी के साथ टोटाल एनर्जीस का नया अनुबंध, 300 मिलियन डॉलर का निवेश

भारत में ऊर्जा क्षेत्र में नई क्रांति आने वाली है क्योंकि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और टोटाल एनर्जीस के बीच एक अनुबंध हुआ है। 300 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ज्वाइंट वेंचर से दोनों कंपनियों के बीच रिश्ता बनने जा रहा है जिससे एडीईएल को आर्थिक मजबूती मिलेगी और उससे वह विकास करेगी। पढ़िये रिपोर्ट।

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और टोटाल एनर्जीस ने एक अनुबंध किया है। यह अनुबंध 1,050 मेगावाट पोर्टफोलियो के साथ टोटाल एनर्जीस और एजीईएल के समान स्वामित्व वाला एक नया जॉइंट वेंचर स्थापित करने पर आधारित है। इस पोर्टफोलियो में सौर और पवन ऊर्जा दोनों के मिश्रण के साथ पहले से संचालित हो रहे (300 मेगावाट), निर्माणाधीन (500 मेगावाट) और निर्माणाधीन परिसंपत्तियों (250 मेगावाट) का मिश्रण शामिल होगा। जॉइंट वेंचर के तहत एजीईएल अपनी संपत्ति और टोटाल एनर्जीस 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर के इक्विटी निवेश में योगदान करेगा, जो उनके विकास में और मजबूती प्रदान करेगा।
2030 तक 45 गीगावॉट रिन्यूएबल पॉवर क्षमता का लक्ष्य
नए लेनदेन के माध्यम से एजीईएल के साथ टोटाल एनर्जीस के रणनीतिक गठजोड़ को मजबूती मिलेगी और यह वर्ष 2030 तक 45 गीगावॉट रिन्यूएबल पॉवर क्षमता के लक्ष्य के साथ रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भारत में अग्रणी बनने में कंपनी का समर्थन करेगा। अदाणी समूह के चेयरमैन, गौतम अदाणी ने कहा, “एजीईएल में टोटाल एनर्जीस के साथ अपनी दीर्घकालिक साझेदारी का विस्तार करना हमारे लिए हर्ष का विषय है। भारत के डीकार्बनाइजेशन के मार्ग में यह निवेश उस महत्वपूर्ण भूमिका को और भी अधिक सुदृढ़ करेगा जिसे एजीईएल निभाता आ रहा है। यह वर्ष 2030 तक 45 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करने के हमारे दृष्टिकोण को पूरा करने में विशेष रूप से मदद करेगा।”
2020 में हुआ था पहला ज्वाइंट वेंचर
टोटाल एनर्जीस के चेयरमैन और सीईओ, पैट्रिक पौयाने ने कहा, “एजीईएल के माध्यम से टोटाल एनर्जीस सक्रिय रूप से उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कर रहा है। भारत के रिन्यूएबल पॉवर बाजार में इसकी उपस्थिति सुदृढ़ है। इस बाजार को अपने आकार और विकास तथा व्यापारी बाजार के प्रारंभिक विकास के कारण गति मिली है। वर्ष 2020 में हमारे पहले जॉइंट वेंचर एजीईएल-23 और 2021 में एजीईएल में शेयर्स के अधिग्रहण के बाद, एजीईएल के साथ यह नया जॉइंट वेंचर हमें परिसंपत्तियों के एक बड़े पोर्टफोलियो तक प्रत्यक्ष पहुँच के माध्यम से विकास को गति प्रदान करेगा, और साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भारत में अग्रणी के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए एजीईएल की महत्वाकांक्षा का समर्थन करने में सक्षम बनाएगा।” कुछ रेगुलेटरी अप्रूवल्स और कस्टमरी क्लोजिंग की शर्तों को पूरा कर लेने के साथ ही ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा।
जाने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल), अदाणी पोर्टफोलियो का एक रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म है। कंपनी के पास दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल पोर्टफोलियो में से एक है, जिसमें परिचालन, निर्माणाधीन, सम्मानित और अर्जित संपत्तियों में 20.4 गीगावॉट की लॉक-इन वृद्धि हुई है, जो निवेश-ग्रेड समकक्षों को पूरा करती है। कंपनी यूटिलिटी-स्केल ग्रिड-कनेक्टेड सौर और पवन फार्म परियोजनाओं का विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करती है। एजीईएल बिजली उत्पादन के डीकार्बनाइजेशन पर केंद्रित है और भारत को उसके स्थिरता लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर रहा है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया www.adanigreenenergy.com विज़िट करें। मीडिया प्रश्नों के लिए, रॉय पॉल, roy.paul@adani.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today