-
दुनिया
-
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विराट हिंदू प्रदर्शन, रैली
-
MP में एक और टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क बना, शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क नया बाघ अभयारण्य
-
CM डॉ. यादव ने म्यूनिख में फ्रेंड्स ऑफ MP से किया आत्मीय संवाद
-
PM चीता ड्रीम प्रोजेक्ट चूक जवाबदेही किसकी को लेकर सवाल, क्षत-विक्षत शव मिलने से प्रोजेक्ट का दाग लगा
-
भारत सरकार टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ सख्ती से कार्य कर रही है : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री
-
मिस इंडिया नेशनल बनी बुंदेलखण्ड की बेटी मुस्कान सिंह राठौर
एनएफएमजी प्रोडेक्शन द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित मिस्टर एण्ड मिस इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में बुंदेलखण्ड के आगरा मोहल्ला पन्ना में जन्मी कुं.मुस्कान सिंह राठौर मिस इंडिया नेशनल की विजेता का खिताब जीतकर बुंदेलखण्ड को ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को गौरवन्वित किया है। इस प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया का खिताब दिल्ली के हितेश बुलुसू ने जीता है। प्रतियोगिता चंडीगढ़ के सीजीसी कालेज में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में चीफगेस्ट के रूप में सारागुरूपाल, गौतम सिंह किंग, रूममैम अहमद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव राणा, आयुषी कौशिक, इलीना चौहान एवं राजेन्द्र राणा मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता के लिये भारत में 6 जोन बनाये गये थे जिसमें बैंगलोर, चैन्नई, दिल्ली, कोलकत्ता, चंडीगढ़ एवं लखनऊ शामिल हैं, अंत में लखनऊ जोन से कुं.मुस्कान सिंह राठौर सेमीफाइनल में विजेता रही थी इसके बाद फाइनल में उपरोक्त सभी जोनों से 10-10 लड़के एवं लड़कियों का चयन फाइनल के लिये हुआ था। इस प्रकार फाइनल मुकाबले के लिये 60-60 लड़के एवं लड़कियों का चयन हुआ जिसमें मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल स्टार दिल्ली के हितेश बुलुसू विजेता रहे जबकि मिस इंडिया इंटरनेशनल स्टार पन्ना में जन्मी एवं रीवा जिले में पली पुसी एवं पढ़ी कुं.मुस्कान सिंह राठौर रही हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में जितने भी मॉडल शामिल हुये उन्होंने 2 से 3 वर्ष का मॉडलिंग का कोर्स किया था किन्तु कुं.मुस्कान सिंह राठौर अपने निज निवास व्यौहारी जिला शहडोल में स्वयं तैयारी कर विजेता बनी हैं। कुं.मुस्कान नार्थजोन की पहली महिला मिस इंडिया इंटरनेशनल स्टार की विजेता होने का गौरव हासिल किया है।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, व्यापार
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply