संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का आज परिणाम घोषित हुआ है जिसमें मध्य प्रदेश के कई प्रतिभावान बच्चों का सिलेक्शन हुआ। इसमें कलेक्ट्रेट के एक बाबू, किसान के बेटे, वकील-पत्रकार और नेता के बच्चों ने स्थान पाया है। जानिये एमपी के किन बच्चों का सिलेक्शन हुआ जिन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया।
मध्य प्रदेश के कई बच्चों ने यूपीएससी में इस बार बाजी मारी है। शिवपुरी के सुरेंद्र यादव इसमें उल्लेखनीय है जिनके बच्चे ने यूपीएससी में 263वीं रैंक हासिल की है। यादव शिवपुरी में कलक्ट्रेट में कर्मचारी हैं। उनके बेटे शुभम की इस कामयाबी पर क्षेत्रीय सांसद केपी यादव ने बधाई दी है और इसे शिवपुरी का गौरव बताया है।
प्रदेश का नाम रोशन करने वाली पल्लवी मिश्रा भी हैं जिन्होंने यूपीएससी में 73वीं रैंक हासिल की है। पल्लवी के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्रा हैं। उनकी इस सफलता पर भाजपा के प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेयी ने बधाई दी है।
यूपीएससी में स्थान पाने वाली एक अन्य छात्रा भूमि श्रीवास्तव हैं जो वरिष्ठ पत्रकार और स्वदेश के सलाहकार संपादक शिवकुमार विवेक की पुत्री हैं। विवेक लंबे समय तक इंदौर की नईदुनिया और दैनिक भास्कर में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं। भूमि को सोशल मीडिया पर ढेर सारे लोगों ने बधाई दी है।
यूपीएससी में सिलेक्ट हुए बच्चों में ग्वालियर के एक किसान पुत्र पंकज शर्मा हैं। वे ग्वालियर के सिकरौदा पंचायत के छोटे से गांव प्रेमपुर के रहने वाले हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर ग्वालियर के उनके परिचितों ने बधाई दी है।
यूपीएससी में सिलेक्ट हुई सतना की स्वाति शर्मा को भी सोशल मीडिया पर विंध्य के कई लोगों ने बधाई दी है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने स्वाति को विंध्य का गौरव बताया और बधाई दी है।
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के धार के जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी की पुत्री संस्कृति का भी यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है। उन्हें भी सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाई दी जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश औद्योगिक निवेश को रोज़गार में परिवर्तित करने का निरंतर कार्य कर रहा है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. म - 24/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती के अवसर पर ग्वालियर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राज्य सरकार ने अटलजी - 24/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेसा कानून के स्थापना दिवस के अवसर पर, विशाखापट्टनम में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय पेसा महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य सरकार की ओर से जनजातीय भाई-बहनों को हार्दिक बधाई - 24/12/2025
Leave a Reply