भोपाल में पुलिस कस्टडी में मुकेश लोधी की मौत पर हंगामा, दिनभर पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखा
Wednesday, 31 January 2024 9:11 PM adminNo comments
भोपाल में कोलार पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत से बुधवार की सुबह से लेकर रात तक लोगों में पुलिस के प्रति रोष रहा और पहले अस्पताल, फिर पुलिस थाने से लेकर श्मशान घाट तक में यह देखा गया। पढ़िये रिपोर्ट।
बताया जाता है कि कोलार पुलिस की कस्टडी में वाहन से कथित रूप से कूदकर एक व्यक्ति मुकेश लोधी ने भागने की कोशिश और वह जख्मी हो गया। कोलार रोड के कजलीखेड़ा गांव में मच्छरदानी बाँटे जाने के दौरान मुकेश लोधी कथित तौर पर हंगामा कर रहा था और उसे पुलिस ने आंगनबाड़ी के दो कार्यकर्ता के साथ ले जा रही थी तभी चलती डायल 100 वाहन से कूदा था। उसे पहले जयप्रकाश जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे एलबीएस अस्पताल में परिजन ले गए। इसके बाद के घटनाक्रम के बारे में यह कहा जा रहा है कि बुधवार सुबह जख्मी मुकेश लोधी ने दम तोड़ दिया लेकिन पुलिस ने परिजनों से कथित रूप से छिपाए रखा। इसके बाद हंगामे की शुरूआत हुई और दिनभर मृतक के परिजनों-परिचितों व कोलार रोड के रहवासियों ने हंगामा मचाया। अस्पताल में हंगामे के बाद भीड़ कोलार थाने पहुंच गई और वहां मृतक की लाश को पुलिस वाहन से उतारकर श्मशान घाट ले जाने की कोशिश की गई तो भीड़ भड़क गई। कोलार थाने के आसपास पुलिस छावनी में बदल गया और वहां विधायक को बुलाने की मांग की गई। यह हंगामा रात तक चलता रहा। भीड़ की मांग थी कि घटना की स्वतंत्र रूप से जांच की जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के स्थापना दिवस की राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेघालय भारत का गौरव है। यह राज्य पर्वतमाला - 21/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अप्रतिम नायक रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री रास बिहारी बोस ने गदर आंदोलन, - 21/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां भारती के अमर सपूत शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश की आजादी के लिए हेमू कालाणी के साहस, - 21/01/2026
Leave a Reply