भोपाल में पुलिस कस्टडी में मुकेश लोधी की मौत पर हंगामा, दिनभर पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखा
Wednesday, 31 January 2024 9:11 PM adminNo comments
भोपाल में कोलार पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत से बुधवार की सुबह से लेकर रात तक लोगों में पुलिस के प्रति रोष रहा और पहले अस्पताल, फिर पुलिस थाने से लेकर श्मशान घाट तक में यह देखा गया। पढ़िये रिपोर्ट।
बताया जाता है कि कोलार पुलिस की कस्टडी में वाहन से कथित रूप से कूदकर एक व्यक्ति मुकेश लोधी ने भागने की कोशिश और वह जख्मी हो गया। कोलार रोड के कजलीखेड़ा गांव में मच्छरदानी बाँटे जाने के दौरान मुकेश लोधी कथित तौर पर हंगामा कर रहा था और उसे पुलिस ने आंगनबाड़ी के दो कार्यकर्ता के साथ ले जा रही थी तभी चलती डायल 100 वाहन से कूदा था। उसे पहले जयप्रकाश जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे एलबीएस अस्पताल में परिजन ले गए। इसके बाद के घटनाक्रम के बारे में यह कहा जा रहा है कि बुधवार सुबह जख्मी मुकेश लोधी ने दम तोड़ दिया लेकिन पुलिस ने परिजनों से कथित रूप से छिपाए रखा। इसके बाद हंगामे की शुरूआत हुई और दिनभर मृतक के परिजनों-परिचितों व कोलार रोड के रहवासियों ने हंगामा मचाया। अस्पताल में हंगामे के बाद भीड़ कोलार थाने पहुंच गई और वहां मृतक की लाश को पुलिस वाहन से उतारकर श्मशान घाट ले जाने की कोशिश की गई तो भीड़ भड़क गई। कोलार थाने के आसपास पुलिस छावनी में बदल गया और वहां विधायक को बुलाने की मांग की गई। यह हंगामा रात तक चलता रहा। भीड़ की मांग थी कि घटना की स्वतंत्र रूप से जांच की जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दिया है। मध्यप्रदेश सरकार भी भोजपाल मेले जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। - 26/12/2025
विगत 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 का लाभ लाखों बकायादार उपभोक्ता उठा रहे हैं। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि तीन माह से अधिक के बकायादा - 26/12/2025
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने अशोकनगर में सट्टा संचालन एवं अवैध आर्थिक गतिविधियों के आरोपी आजाद खान से जुड़ी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर सख्त एक्शन लिया है। प्रकरण का संज्ञान ल - 26/12/2025
सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये दुर्घटना विहीन सफर की ओर एक सार्थक प्रयास पुलिस परिवहन शोध संस्थान (पीटीआरआई) द्वारा मध्यप्रदेश के यातायात पुलिस निरीक्षक से आरक्षक स् - 26/12/2025
Leave a Reply