उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस तरह पिछले दिनों मदरसों की समीक्षा की थी, उसी तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार मदरसों व संस्थानों की समीक्षा करने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके निर्देश दिए हैं। हालांकि यह समीक्षा कब से शुरू होगी, इसका अभी आदेश जारी होना शेष है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले मदरसों का सर्वे कराया गया था और समीक्षा की थी। अब मध्य प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव के कुछ महने पहले यह करने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके निर्देश सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किए हैं जिसमें मदरसों व अन्य संस्थानों की समीक्षा करने का फैसला बताया है। सीएम चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में अवैध मदरसों व संस्थानों में कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है जिसका रिव्यू किया जाएगा। प्रदेश में कट्टरवाद और अतिवाद राज्य सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।
मध्य प्रदेश में मदरसा बोर्ड 5वीं-8वीं बोर्ड की परीक्षा
मध्य प्रदेश में मदरसा बोर्ड है जो पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं कराता है और इसके बाद 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं राज्य ओपन बोर्ड से होती हैं। मदरसा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं में करीब दो लाख बच्चे बैठते हैं। गौरतलब है कि करीब चार महीने पहले भी मध्य प्रदेश सरकार ने मदरसों के पाठ्य सामग्री की जांच के निर्देश दिए थे और तब राजनीतिक विवाद का विषय बना था।
Leave a Reply