पनीर और उससे जुड़े दूसरे उत्पाद बनाने वाली जयश्री गायत्री कंपनी पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों को लेकर कंपनी की डायरेक्टर पायल मोदी ने गुरुवार की रात जहर खाकर जान देने की कोशिश की। पायल ने जान देने के पहले तीन पेज का एक सुसाइड नोट लिखकर सनसनी फैला दी है जिसमें उसने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के रिश्तेदारों पर डराने-धमकाने और उनके इशारे पर ईडी के छापे मारे जाने के आरोप लगाए हैं। पायल इस समय एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है और जांच एजेंसी ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बुधवार को जयश्री गायत्री फूड्स कंपनी के भोपाल, सीहोर और मुरैना स्थित ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे थे जिसमें करीब सवा छह करोड़ रुपए की 66 संपत्तियों के दस्तावेज ईडी को मिले हैं। मगर इस कार्रवाई पर करीब 48 घंटे बाद कंपनी के मालिक किशन मोदी की पत्नी पायल ने सवाल खड़े करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नजदीकी रिश्तेदारों के इशारे पर ईडी की कार्रवाई होने के आरोप लगाए हैं। पायल ने यह आरोप तीन पेज के हस्तलिखित पत्र में लगाए हैं। हालांकि जो तीन पेज का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसके पायल द्वारा ही लिखे जाने की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है।
पायल मोदी के पत्र में ये हैं आरोप
पायल ने चूहा मार दवा खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की जिसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसने ईडी के छापों के पीछे के कथित कारणों का खुलासा करते हुए जहरीला पदार्थ खाने से पहले तीन पेज का पत्र लिखा है। इस पत्र में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित उनके जीता चंद्रप्रकाश पांडे और उनके भाई जो लोजपा के प्रवक्ता हैं वेदप्रकाश पांडे, सुनील कुमार त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा, हितेष पंजाबी को खुदकुशी करने के लिए जिम्मेदार बताया है। कहा है कि इन लोगों ने उनके परिवार को न केवल बैंकों में ई-मेल कर बदनाम किया है, बल्कि डराया-धमकाया भी है। पत्र में पायल ने लिखा है कि इन लोगों से समझौते के लिए वे पटना से लेकर नईदिल्ली तक गए मगर इसके बाद भी उन्हें सीजीएसटी, ईओ़डब्ल्यू, ईडी के छापे डलवाये गए। उन्हें यूएसए के नंबर से कॉल करके धमकी दी गई।
पत्र हिंदी में और हस्ताक्षर अंग्रेजी में
पायल मोदी के कथित सुसाइड नोट की लिखावट टूटी-फूटी हिंदी में है और तीन पेज की है। मगर इसमें अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए गए हैं। इसमें पायल ने यह लिखा है कि उसने चिराग पासवान, उनके जीजा चंद्रप्रकाश पांडे, जीजा के भाई वेदप्रकाश पांडे, सुनील, भगवान सिंह, हितेष की धमकियों के बाद तीन छोटे-छोटे बच्चों के बावजूद खुदकुशी का फैसला किया है। पायल ने लिखा है कि उन्होंने पीएमओ से लेकर मुख्यमंत्री-डीजीपी सब जगह मदद की गुहार की मगर कहीं से उन्हें आस नहीं नजर आई। उन्हें डर लगता है कि उनके बीमार रहने वाले पति किशन को कुछ नहीं हो जाए। इसलिए वह खुदकुशी कर रही है और उनके जाने के बाद उनके परिवार को न्याय मिले, यह विनती की है।
Leave a Reply