मध्य प्रदेश में बागियों से परेशान भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने स्तर पर भी प्रयास तेज कर दिए हैं। भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट पर भाजपा से हुजूर सीट से विधायक रहे जीतेंद्र डागा कांग्रेस में चले गए थे लेकिन इस बार कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे।
कांग्रेस ने ऐनमौके पर जीतेंद्र डागा को टिकट नहीं देकर 2018 के हारे प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी को प्रत्याशी बना दिया है। डागा ने बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भर दिया है। भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा हैं और डागा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद बुधवार को वे उनके निवास पर मुलाकात करने पहुंचे। दोनों के बीच अकेले बातचीत हुई जिसके फोटो भी वायरल हुए हैं।
Leave a Reply